script

समय सीमा बैठक में उठा अमानक खाद और बीज का मुद्दा, कलेक्टर ने कहा करें कार्रवाई

locationशाहडोलPublished: Jul 20, 2021 12:39:30 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

टीएल बैठक में कलेक्टर ने डीडी को दिए निर्देश

समय सीमा बैठक में उठा अमानक खाद और बीज का मुद्दा, कलेक्टर ने कहा करें कार्रवाई

समय सीमा बैठक में उठा अमानक खाद और बीज का मुद्दा, कलेक्टर ने कहा करें कार्रवाई

शहडोल. सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक में अमानक खाद और बीज का मुद्दा उठा। कलेक्टर ने बैठक में दो टूक कहा कि किसी भी हाल में किसानों के साथ छल नहीं होना चाहिए। डिप्टी डायरेक्टर को निर्देश दिए कि गांव-गांव दौरा करते हुए अभियान चलाकर अमानक खाद और बीज की बिक्री के मामले में कार्रवाई करें। कलेक्टर ने अगली बैठक में रिपोर्ट भी मांगी है। बैठक में कलेक्टर ने डीएम नान को निर्देशित किया कि धान मिलिंग कार्य में और प्रगति लाएं, साथ ही मिलिंग के लिए हर कैप से धान उठान कराएं एवं मनरेगा चबूतरों तथा खरीदी केंद्रों का मैपिंग भी कराना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने सीएम ऑनलाइन एवं पीजी शिकायत तथा सीएम मॉनिट की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर लंबित प्रकरणों का निराकरण सुनिष्चित करें। कुपोषण के मामले में समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ सतेन्द्र सिंह ने कहा कि गर्भवती माताओं एवं बच्चों को पोषक आहार का वितरण समय पर होनी चाहिए। साथ ही उनका समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएं एवं अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित कर एनआरसी में भर्ती कराया जाएं, जिससे बच्चा कुपोषणमुक्त हो सकें। गर्भवती माताएं खुद पोषित रहकर कुपोषणमुक्त बच्चे को जन्म दें। कलेक्टर ने खाद बीज एवं उर्वरक की उपलब्धता की भी समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, सीइओ मेहताब सिंह, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, उपायुक्त सहकारिता शकुंतला ठाकुर, सीएमएचओ डॉ एमएस सागर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास शालिनी तिवारी, जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टाण्डेकर, डीइओ रणमत सिंह, डीपीसी डॉ मदन त्रिपाठी मौजूद रहे।
बोवनी के बाद रिपोर्ट का पत्रिका ने उठाया मुद्दा
जिले में बड़े स्तर पर अमानक खाद और बीज की बिक्री हो रही है। कंपनियां अधिकारियों से गठजोड़ कर बाजार में बीज और खाद अमानक स्तर का खपा रही हैं। पिछले साल 17 बीज अमानक मिले थे। इस साल अधिकारियों ने जिले में विभिन्न दुकानों से खाद और बीज के 86 सैंपल लिए हैं। सैंपल लेकर इसकी जांच के लिए भेजा है लेकिन रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। उधर किसानों ने 40 फीसदी से ज्यादा बोवनी भी कर ली है। पत्रिका में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो