scriptThe miscreants broke the wall by sprinkling water, stole goods worth l | बदमाशों ने पानी सींच-सींच कर फोड़ी दीवार, चोरी कर ले गए लाखों के सामान | Patrika News

बदमाशों ने पानी सींच-सींच कर फोड़ी दीवार, चोरी कर ले गए लाखों के सामान

locationशाहडोलPublished: Jul 16, 2023 12:19:55 pm

Submitted by:

shubham singh

शहर सहित आसपास के गांव में नहीं रुक रही चोरी की घटनाएं

बदमाशों ने पानी सींच-सींच कर फोड़ी दीवार, चोरी कर ले गए लाखों के सामान
बदमाशों ने पानी सींच-सींच कर फोड़ी दीवार, चोरी कर ले गए लाखों के सामान

शहडोल. शहर सहित ग्रामीण इलाकों में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। दो सप्ताह पहले कोइलारी में हुए डैकती कांड, सब्जी मंडी में व्यापारी की दुकान में चोरी व गायत्री मंदिर में हुए चोरी का अभी तक पुलिस सुराग भी नहीं लगा पाई। इधर शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में बदमाश लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इससे पुलिस की मॉनीटरिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बीती रात पचगांव स्थित तिवारी बाबा कॉलोनी में बदमाशों ने रंजीत सेन के घर सेंधमारी कर जेवर व नकदी सहित लाखों रुपए की चोरी कर ले गए। इसकी शिकायत पीडि़त ने कोतवाली में दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। रंजीत सेन ने बतया कि वह परिवार से सहित सामने हॉल में सो रहे थे। पीछे की दीवार पर बदमाशों ने सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह कमरे में जाने से पता चला कि चोरी हो गई है। शिकायत के बाद पुलिस व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने घटना स्थल पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.