scriptमतदान केन्द्र की खिड़की तोड़कर बदमाशों ने लूटे मतपत्र,रिर्टनिंग ऑफीसर से किए मारपीट | The miscreants looted the ballot paper by breaking the window of the p | Patrika News

मतदान केन्द्र की खिड़की तोड़कर बदमाशों ने लूटे मतपत्र,रिर्टनिंग ऑफीसर से किए मारपीट

locationशाहडोलPublished: Jul 03, 2022 11:58:47 am

Submitted by:

shubham singh

पुलिस बल के साथ निर्वाचन अधिकारी मौके का लिया जायजा

मतदान केन्द्र की खिड़की तोड़कर बदमाशों ने लूटे मतपत्र,रिर्टनिंग ऑफीसर से किए मारपीट

मतदान केन्द्र की खिड़की तोड़कर बदमाशों ने लूटे मतपत्र,रिर्टनिंग ऑफीसर से किए मारपीट

शहडोल. जयसिंहनगर जनपद पंचायत के महुआ टोला स्थित मतदान केंद्र में परिणाम प्रभावित करने के लिए आरोपी खिड़की तोड़कर मतदान केंद्र के अंदर घुसे और मतपत्रों को फाड़ दिया। निर्वाचन कर्मचारियों से मारपीट करते हुए मतपत्र लूटकर भाग गए। यहां निर्वाचन शून्य कर दिया गया है। पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। शहडोल में पंचायत चुनाव के इतिहास में यह पहली घटना है किसी पोलिंग बूथ में री-पोल की स्थिति निर्मित हुई है। एसडीएम जयसिंहनगर दिलीप पांडे से मिली जानकारी के अनुसार जयसिंहनर जनपद के ग्राम पंचायत महुआ टोला में दो मतदान केंद्र बनाए गए थे। शुक्रवार को दूसरे चरण के मतदान के बाद यहां देर रात मतों की गणना शुरू। एक मतदान केंद्र में रात करीब 1 बजे गणना पूरी होने के बाद कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान उसी परिसर में ठीक सामने दूसरे मतदान केंद्र क्रमांक 239 में गणना जारी थी। मतगणनों को प्रभावित करने के उद्देश्य से ये लोग खिड़की की जाली तोड़ते हुए दूसरे मतदान केंद्र के अंदर घुस गए। अंदर घुसते ही छीना-झपटी और मारपीट शुरू दी। इसके बाद मतपत्र लूटकर भाग गए। बाहर जब पीठासीन अधिकारी व अन्य लोग गए तो करीब आठ लोगों ने उनके साथ मारपीट की। एडिशनल एसपी मुकेश कुमार वैश्य के अनुसार पुलिस ने मामले में आठ आरोपियोंं के खिलाफ धारा 395, 188, 232, 294 व धारा 171 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
देर रात पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी
निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारी कुछ समझ पाते इसी बीच अंदर घुसे बदमाशों ने बिखरे मतपत्रों को फाडऩा शुरू कर दिया। मतपत्रों को लूटकर वहां से भाग गए। विरोध करने पर पीठासीन अधिकारी कृष्ण कुमार राव और मतदान अधिकारी क्रमांक 1 के साथ मारपीट भी की। घटना के सभी कर्मचारी काफी घबरा गए। हंगाम के बीच गांव की भीड़ मतदान केंद्र में एकत्र हो गई। सभी लोग हंगामा करने लगे थे। देर रात करीब तीन बजे कलेक्टर वंदना वैद्य, एसपी कुमार प्रतीक, एडीएम अर्पित वर्मा, एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य सहित प्रशासन और पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।
रीपोल की मांग पर ग्रामीणों का हंगामा
अधिकारियों के पहुंचने पर ग्रामीणों ने रीपोल की मांग की। काफी शोर-शराबा हो रहा था। अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत कराया। चूंकि मतपत्रों को फाड़ दिया गया था और कुछ मतपत्र लेकर बदमाश भाग गए थे, इसलिए इस बूथ का निर्वाचन शून्य कर दिया गया है। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग को सुबह करीब 7 बजे पूरी रिपोर्ट भेज दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि यहां 4 जुलाई को रीपोल की संभावना है। हालांकि निर्वाचन आयोग से अभी मतदान तिथि फाइनल नहीं की गई है। रविवार तक तिथि फाइनल हो जाएगी। शनिवार को सुबह एडीजी डीसी सागर भी मतदान केंद्र पहुंचे थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो