शाहडोल

अफसर था ऑफिस में, घर में घुसे चोर ले गए काजू-बादाम और राशन तक

अंचल में चोर दे रहे कानून व्यवस्था को चुनौती, पुलिस नहीं कर पा रही काबू

शाहडोलDec 21, 2017 / 08:22 pm

shivmangal singh

The officer was in the office took the thieves in the house

शहडोल। शहर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेलवे कॉलोनी और शास्त्री नगर में चोरी के मामले में पुलिस जांच कर रही थी कि शहर के पॉश इलाके पांडवनगर में चोरों ने एक डिप्टी कलेक्टर के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर सुरक्षा व्यवस्था की कलई खोल दी है। वारदात गुवार की दोपहर लगभग दो बजे के आसपास की बताई गई है। पुलिस के अनुसार डिप्टी कलेक्टर डीआर कुर्रे कार्यालय गए हुए थे तभी बदमाशों ने इनके निवास पर चोरी की वारदात की। बदमाश दिनदहाड़े बेखौफ होकर पीछे आंगन के रास्ते से घर के भीतर पहुंचे। यहां पर बदमाशों ने किचन सहित कई खानपान की सामग्री साथ ले गए। पुलिस के अनुसार बदमाश कमरों में घुसकर आलमारी तोडऩे का प्रयास कर रहे थे लेकिन वाहन आने की आहत सुनते ही बदमाश पीछे के रास्ते से भाग निकले। बताया गया कि इस दौरान चोरों ने घर से काजू, बादाम, राशन सहित कई खानपान की सामग्री साथ ले गए। शहर के बीच ऑफीसर्स कॉलोनी के भीतर चोरों ने वारदात को अंजाम देकर पुलिस की पेट्रोलिंग और सख्ती पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। कोतवाली पुलिस ने देर शाम तक कई संदेहियों को उठाकर पूछताछ करती रही, जिनसे कई सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उधर टीआई कोतवाली विजय गोठारिया ने बताया कि मैं मीटिंग में हूं, मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है। डिप्टी कलेक्टर के निवासी में चोरी मामले में पूछताछ चल रही है।

एटीएम में तोडफ़ोड़, चोरी का प्रयास
जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमझोर में स्थित एक एटीएम में बदमाशों ने तोडफ़ोड़ करते हुए चोरी का प्रयास किया। वारदात बुधवार की १२ बजे के आसपास की है, जिसकी शिकायत शाखा प्रबंधक राजेश यादव ने जयसिंहनगर पुलिस के समक्ष दर्ज कराई है। बैंक मैनेजर के अनुसार चोरों ने अमझोर में स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम में तोडफ़ोड़ की है। इस दौरान चोरों ने मशीन से पैसा पार करने की कोशिश, हालांकि बदमाश वारदात करने में नाकाम रहे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एटीएम में मौजूद सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस पड़ताल कर रही है।
जलने से दो की मौत
शहडोल. जिले में अलग अलग जगहों में जलने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार ब्यौहारी निवासी गोलई कोल (७०) आग से झुलस गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इसी तरह प्रेमवती कोल निवासी सिंहपुर की आग से झुलसने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रहीहै।

Home / Shahdol / अफसर था ऑफिस में, घर में घुसे चोर ले गए काजू-बादाम और राशन तक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.