तालाब की सफाई के लिए नगर के लोगों ने दिखाई एकजुटता
तालाब सफाई में उतरा रिलायंश फाउंडेशन और सामाजिक संगठन के लोग

शहडोल. पत्रिका अमृतं जलमं महा अभियान में रविवार को संभागीय मुख्यालय के एतिहासिक मोहनराम तालाब में श्रमदान के लिए श्रमवीरों की भीड़ उमड़ी। तालाब की सफाई में सीबीएम प्रोजेक्ट और रिलायंश फाउंडेशन के कार्यकताओं के साथ ही सामाजिक संगठन और राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों के साथ ही आटो मोबाइल्स सेक्टर के लोगों ने कड़ी मेहनत कर पसीना बहाया और श्रमदान किया, हर किसी के चेहरे पर श्रमदान का जुनून और उल्लास नजर आया। लोगों ने मानव श्रृंखला की चैन बनाकर कुण्ड का काला पानी और उसका कचरा तक साफ करने से पीछे नहीं हटे और सुबह ७ बजे से लगभग तीन घंटे तक कठिन परिश्रम करते हुए श्रमदान किया। इस दौरान रिलायंश फाउंडेशन और सीबीएम प्रोजेक्ट के अधिकारी और कर्मचारियों ने पूरे जोश के साथ तालाब की साफ सफाई करने के साथ ही तालाब में लगे कचरे के ढ़ेर और पालीथिन के अलावा तालाब की गंदगी को साफ कर कचरा बाहर किया। इसके बाद कचरों के ढ़ेरों को नगरपालिका के वाहन तक पहुंचाया तो पालीथीन व सामग्रियों को बीन कर तालाब से बाहर कर दिया और नपा के वाहनों से कचरे के बाहर निष्पादन कराया गया। इस दौरान श्रमवीरों ने स्वच्छता की शपथ ली और भारत माता के जयकारे लगाए।
इन श्रमवीरों ने किया श्रमदान- सीबीएम प्रोजेक्ट और रिलायंश फाउंडेशन से रणजीत सिंह, रावेन्द्र गुप्ता, हीरा सिंह, राजबहोर, अरुण श्रीवास्तव, पवन मिश्रा, दारा सिंह, हरदयाल सिंह, अनुवाद तिवारी, दिलीप पाण्डेय, अजय कुमार, मनबहादुर थापा,राजकुमार सिंह, संजीत केवट, सोमशरण बैगा, राजेश महरा, आशुतोष द्विवेदी, प्रदीप पाल, आसी नामदेव, बीडी सिंह, एलएम पटेल, अंगद नेताम, लल्ला सिंह,अरविंद सिंह,अभिलाश तिवारी, प्रदीप कुमार, समीम, लीलमन, मुकेश बैगा, रामलाल कारपेंटर, स्वामीदीन, सजन सिंह, जितेन्द्र केवट,, रवी रजक, राजेश रजक, शिवकुमार सिंह, नानभाई बैगा, अजय पाण्डेय, डीके तिवारी, रोहणी केवट, रवी द्विवेदी, निलीमा शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, अखिल द्विवेदी, दीपिका राजौर, कविता जोशी, सरोज, कुवरबली, एसपी सिंह, रामानंद, वीरेन्द्र प्रजापति, नितिन रजक, पुष्पेन्द्र पटेल, बीएस पटेल, सोमनाथ पंधाल, अभिषेक सिंह, कमलकिशोर, कोणेश, राजीव श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, प्रदीप गुप्ता, रमाकांत शर्मा, प्रेमदास कोरी, संतोष रजक,रामजनक, सचिन आर्या, अशोक सिंह, ब्रज चंदेल बिजित, निखिल शर्मा।
शहर के समाजसेवी भी तालाब में उतरे-
आटो मोबाइल सेक्टर से मनोज टीव्हीएस डीलर मनोज गुप्ता, हीरा होण्डा आटो मोबाइल्स के राजेश गुप्ता, भैयन चतुर्वेदी, पार्षद प्रभात पाण्डेय, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राजेन्द्र शर्मा, निर्मला शर्मा, नपा स्वच्छता उप निरीक्षक महेश साहू,
कंकाली सेवा समिति के प्रवीण नामदेव, इस्ताक शहडोली, अभिषेक श्रीवास्तव, व्यास नारायण पाठक, संजीव द्विवेदी, जगन्नाथ रथयात्रा सेवा समिति के अर्जुन वर्मन, ज्ञानेन्द्र नामदेव, संदीप सोनी, राहुल वर्मन ने श्रमदान किया।
अब पाइए अपने शहर ( Shahdol News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज