घड़ों का रिश्ता पानी से टूटा, प्यास गले में अटकी,जनता मागें पानी-पानी
जनप्रतिनिधियों ने कोल प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन

घड़ों का रिश्ता पानी से टूटा, प्यास गले में अटकी,जनता मागें पानी-पानी
शहडोल .कोयलांचल क्षेत्र में गर्मी के इन दिनों में पीने के लिए जल संकट गहरा गया है। लोग दूर-दूर से पानी लाकर प्यास बुझा रहे है। यहां घड़ों का रिश्ता पानी से टूट गया है। दर्जनों गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। प्यासी जनता पानी-पानी की कोल प्रबंधन से रट लगाए हुए है। लेकिन कोल प्रबंधन गम्भीर नजर नहीं आ रहा है। कोयलांचल क्षेत्र में कोयला खदानों की वजह से पेय जल का संकट उठ खड़ा हुआ है। जिसका खामियाजा खदानों के आस-पास रहने वाले लोगों को भोगना पड़ रहा है।
खैरहा सोहागपुर जनपद के ग्राम खैरहा, कंदोहा, कुदरी एवं धमनीखुर्द में भीषण पेयजल समस्या बनी हुई है। पानी की समस्या को लेकर खैरहा के जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी सहित पार्टी पदादिकारियों ने गुरुवार को सन्युक्त रूप से दामिनि कोल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर गांव में जल्द पेयजल मुहैया कराने की मांग की है। पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अंजय सिंह, भाजपा मंडल खैरहा के अध्यक्ष दीपक शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी अजीत शुक्ला, सरपंच गणेश रौतेल, उपसरपंच गंगा कचेर सहित कई अन्य प्रतिनिधियों द्वारा सबेरिया मैनेजर आरूप जगदीश बैनर्जी एवं खान प्रबंधक एमके् हनीफी को जीएम सोहागपुर एरिया के नाम ज्ञापन सौंपकर पेयजल समस्या के निराकरण की मांग की है। इसके पूर्व में भी स्थानीय स्तर पर पेयजल के लिए कोल प्रबंधन से मांग की जा चुकी है किंतु सालो बीत जाने के बाद भी हालात जस के तस है। किन्तु ज्ञापन सौंपने के बाद कोल प्रबन्धन के अधिकारियों ने जल्द निराकरण का आश्वासन दिया है। कोल प्रबन्धन ने कहा कि जल्द सर्वे कराकर पानी टंकी का निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर अनिल गुप्ता,महेंद्र शुक्ला, रामकिशोर सोनीए,धु्रव सोनी, देवेंद्र बढ़ई सहित स्थानीय नागरिक और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को 28 मई को मुख्यमंत्री करेंगें सम्मानित
शहडोल . जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे ने बताया कि प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनान्तर्गत सामान्य वर्ग के विद्यार्थी 85 प्रतिशत, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के विद्यार्थी जो 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुये हों उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 28 मई को लैपटॉप क्रय करने हेतु 25 हजार रुपये तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। श्री धुर्वे ने बताया कि जिले से पा़त्र विद्यार्थियों को 27 मई को प्रात: बस द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान कराया जायेगा। उन्होने जानकारी दी है कि सभी पात्र विद्यार्थी अशासकीय संस्था सेंट्रल एकेडमी शहडोल में 26 मई को शाम 6 बजे तक उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
अब पाइए अपने शहर ( Shahdol News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज