शाहडोल

बंजर पड़ी थी रेलवे की भूमि, ग्रामीणों ने की पहल, 48 लाख से पौधरोपण करा कर दिया हरा भरा

ग्राम पंचायत रसपुर के सरपंच, सचिव व ग्रामीणों की मेहनत रंग लाईफलदार पौधों से ग्राम पंचायत को 4 से 6 लाख की होगी आय

शाहडोलNov 27, 2022 / 01:50 pm

Ramashankar mishra

बंजर पड़ी थी रेलवे की भूमि, ग्रामीणों ने की पहल, 48 लाख से पौधरोपण करा कर दिया हरा भरा

शहडोल. हमारे यहां घने अच्छादित वन देश में समृद्धि प्रतीक है। प्राचीन काल से ही वन मनुष्य के जीवन में विशेष महत्व रखते थे। पेड़ मानव जीवन के लिए प्रकृति के अनुपम उपहार हैं। हमारे वन, पेड़-पौधे ही नहीं अपितु अनेकों उपयोगी जीव-जंतुओं व औषधियों का भंडार हैं। इसके लिए मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायतों में बृहद एवं परंपरागत पेड़ पौधे रोपित कर स्वच्छ वातावरण एवं पर्यावरण का संकट दूर किया जा रहा है। इसका उदाहरण जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम पंचायत रसपुर में देखने को मिलता है। ग्राम पंचायत रसपुर में रेल्वे की बंजर भूमि बहुत दिनों से बिना उपयोग के बंजर पड़ी थी तथा वहां लोग कचरा, मल मूत्र, इत्यादि फेंकते थे। ग्राम पंचायत रसपुर के सरपंच, सचिव एवं ग्राम वासियों की पहल पर वहां पौधरोपण का निर्णय लिया। जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को ग्राम पंचायत के सचिव एवं सरपंच ने दी। मनरेगा योजना के अंतर्गत 48 लाख रुपए पौघरोपण के लिए ग्राम सभा में स्वीकृत प्रदान की गई। जिसके बाद ग्रामीणों एवं अन्य लोगों के लगभग 3 साल लगातार मेहनत रेल्वे कर बंजर भूमि को हरा-भरा बना दिया। महज 3 साल की अवधि में रोपित किए गए सभी पौधे आज लगभग 12 फीट के हरे भरे पेड़ हो चुके हैं। पूरे क्षेत्र में सघन हरियाली है। इन पौधों में अब फल लगने लगे हैं तथा हरियाली से गांव को स्वच्छ हवा तथा स्वच्छ वायु मिलने लगी है। पौधरोपण कार्य का शुभारंभ विधायक ब्यौहारी शरद कोल ने किया था। ग्राम पंचायत रसपुर के इस फलदार पौधरोपण से लगभग 2 साल के अंदर अमरुद एवं आंवले के पौधे से लगभग 4 से 6 लाख रुपए की आय ग्राम पंचायत को होने लगेगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.