scriptबोर्ड परीक्षा की साढ़े छह हजार कापियां जांचना शेष | The remaining six thousand copies of board exams are to be checked | Patrika News

बोर्ड परीक्षा की साढ़े छह हजार कापियां जांचना शेष

locationशाहडोलPublished: Apr 17, 2019 07:01:26 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

हिन्दी, भूगोल, राजनीति शास्त्र व एकाउटेन्सी की बची है ज्यादा कापियां

videos: Examination of examinations for the examinations of the first

The remaining six thousand copies of board exams are to be checked

शहडोल. माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं की कापियां जांचने का कार्य अब अंतिम चरणों की ओर अग्रसर है। बुधवार तक बोर्ड की कुल एक लाख लाख 37 हजार 828 कापियां जंच चुकी थी और छह हजार 554 कापियां जंचना अभी शेष है। बोर्ड की कापियों को आगामी 20 अपे्रल तक जांचना है, मगर कापी जांचने का सिलसिला एक दो दिन आगे तक बढ़ सकता है। इस संबंध में सहायक मूल्यांकन अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने बताया है कि मंगलवार को कुल 139 बैल्यूअर आए। जिसमें दसवीं के 61 और बारहवीं के 78 बैल्यूअर शामिल हैं। जबकि बुधवार को 135 बैल्यूअर आऐ। दसवीं की 3798 कापियां जांचनी शेष है। जिसमें हिन्दी विषय की ज्यादा कापियां है। इसी प्रकार बारहवीं की 2756 कापियां जांची जानी है। जिसमें भूगोल, राजनीति शास्त्र और एकाउंटेन्सी की कापियोंं की संख्या ज्यादा है। अब तक बारहवीं की 53244 और दसवीं की 84584 कापियां जंच चुकी है। बोर्ड परीक्षाओं की कापियां जांचने का कार्य अब अंतिम चरणों की ओर अग्रसर है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो