script#coronavirus-बढ़ रहा है कोरोना का खतरा, बिगड़ा मौसम नहीं बढऩे दे रहा है तापमान | The risk of corona is increasing, temperature is not increasing due to | Patrika News

#coronavirus-बढ़ रहा है कोरोना का खतरा, बिगड़ा मौसम नहीं बढऩे दे रहा है तापमान

locationशाहडोलPublished: Apr 08, 2020 08:50:24 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

दोपहर में फिर हुई बारिश और चली तेज हवा, सोहागपुर और बुढ़ार तहसील क्षेत्र में 24 घंटे में हुई 21 मिलीमीटर बेमौसम की बारिश, गोहपारू, जैतपुर, ब्यौहारी एवं जयसिंहनगर क्षेत्र में शून्य रहा बारिश का आंकड़ा

#coronavirus-बढ़ रहा है कोरोना का खतरा, बिगड़ा मौसम नहीं बढऩे दे रहा है तापमान

#coronavirus-बढ़ रहा है कोरोना का खतरा, बिगड़ा मौसम नहीं बढऩे दे रहा है तापमान

शहडोल. मौसम के बदले मिजाज की वजह से जिले में बुधवार को दोपहर में एक बार फिर आसमान पर बादलों ने अपना डेरा जमा लिया। जो देर शाम तक रुक-रुक कर बरसते रहे। इस दौरान तेज हवा भी चली। जिससे वातावरण में नमी और ठंडक बनी रही। इस बेमौसम की बारिश में किसानों के साथ हर वर्ग के लोग परेशान है। जानकारों का मानना है कि इस प्रकार की बारिश से वातावरण में तापमान में वृद्धि नहीं हो रही है और कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। गौरतलब है कि उत्तरी हवाओं की वजह से मंगलवार को दोपहर में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया था और बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। इसका असर बुधवार को भी देखा गया। पिछले 24 घंटे में जिले में कुल 21 मिलीमीटर बेमौसम की बारिश दर्ज की गई। जिसमें बुढ़ार तहसील क्षेत्र में 12 एवं सोहागपुर तहसील क्षेत्र में 9 मिलीमीटर बारिश शामिल है। इसके अलावा गोहपारू, जैतपुर, ब्यौहारी एवं जयसिंहनगर क्षेत्र में बारिश का आंकड़ा शून्य रहा। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बढ़ाए रोग प्रतिरोधक क्षमता
मौसम विभाग से जारी एडवाइजरी के अनुसार कोविड-19 से लडऩे के लिए मनुष्य में रोग प्रतिरोधक क्षमता का बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इसलिए पोटेशियम डायनामाइट मुनगा को दैनिक आहार में शामिल करें। इसमेंं आयरन, पोटेशियम, मैग्नीशियम और अन्य खनिज तत्व, विटामिन और एंटी आक्सीडेंट होता है। साथ कच्चे केले का भी उपयोग करें। इसमें पोटेशियम और विटामिन का अच्छा स्त्रोत होता है।
जिले में अब तक हुई बारिश
तहसील बारिश
सोहागपुर 1170
बुढ़ार 1138
गोहपारू 1314
जैतपुर 1371
ब्यौहारी 1253
जयसिंहनगर 1136
कुल बारिश 7382
औसत बारिश 1230
(बारिश मिलीमीटर में)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो