डेढ़ माह से खराब हैण्डपंप के सुधार को लेकर नहीं दे रहे ध्यान, ग्रामीण परेशान
शाहडोल
Published: May 21, 2022 12:39:19 pm
शहडोल. सोहागपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत चांपा में 3 हैण्डपंप लगभग डेढ़ महीनों से खराब पड़े हैं। कई बार ग्राम पंचायत के जिम्मेदार लोगों से हैण्डपंप के सुधार की बात कही गई बावजूद इसके कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि तीन हैण्डपंप होने के बाद भी उन्हें पानी के लिए यहां-वहां भटकना पड़ रहा है।
सचिव ने दी 181 पर कॉल करने की सलाह
ग्रामीणों ने हैंडपंप सुधवाने की बात सचिव से कही तो कोई संतुष्टिजनक उत्तर न देकर 181 नंबर पर कॉल कर समस्या बताने की सलाह दे दी। गांव के लोगों का कहना है कि यहां एक ही तालाब है वह भी गर्मी में पूरी तरह से सूख चुका है। तालाब के सूख जाने से अब मवेशियों को भी यहां-वहां भटकना पड़ रहा है।
नल-जल योजना का इंतजार
नल-जल योजना का पानी भी गांव चांपा के लोगों को नहीं मिल पा रहा है। गांव के लोगों कहना है अभी तक यहां पानी सप्लाई के लिए टंकी भी नहीं बनाई गई है जिस कारण योजना का चालू नहीं किया जा सका है।
इनका कहना है
यहां एक माह पहले से हैंडपंप बिगड़ा हुआ है लेकिन अभी तक इसका सुधार कार्य नहीं कराया गया। सचिव के पास भी समस्या लेकर गए तो उन्होंने समस्या का समाधान करने की बजाए सलाह दे डाली।
रणविजय सिंह, ग्रामीण।
-------------------------------------------
पानी की समस्या को लेकर सचिव को अवगत कराया गया लेकिन वह भी इसके समाधान को लेकर कोई पहल नहीं कर रहे हैं। सचिव को समस्या बताए लगभग डेढ माह भी बीत चुके हैं पर समस्या जस की तस है।
भैयाराम सिंह, ग्रामीण।
-------------------------------------------
मेरा काम हैंडपंप सुधारना नहीं है यह पीएचई का काम है और हैंडपंप ग्राम पंचायत की संपत्ति नहीं है यह पीएचयू विभाग की संपत्ति है। इसका सुधार वही कराएंगे। ग्रामीण सीएम हेल्पलाइन 181 में शिकायत करें वहां से विभाग को कॉल जाएगा।
अंकित गौतम, सचिव, चांपा।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें