नल-जल योजना विभाग व ठेकेदार की उदासीनता
शाहडोल
Published: February 17, 2022 12:17:00 pm
शहडोल. फुटबाल के लिए अलग पहचान रखने वाले विचारपुर गांव के जयपाल सिंह मुण्डा खेल मैदान में राष्ट्रीय और राज्य स्तर के खिलाड़ी पेयजल के लिए मशक्कत कर रहे हैं। सुबह-शाम हर दिन यहां फुटबॉल की नर्सरी लगती है लेकिन पेयजल के लिए कोई सुविधा नहीं है। इतना ही नहीं, गांव में भी अधूरे कार्यों की वजह से पेयजल संकट बना हुआ है। ग्रामीणों को पेयजल के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी खेल मैदान के समीप बन रहे नल-जल मिशन से बन रही पानी की टंकी व पाइप लाइन का काम अधर में लटका हुआ। गर्मी शुरू होने वाली है और विचारपुर में बच्चों के द्वारा फुटबाल व बॉलीबाल से जुड़ी खेल गतिविधियां हो रही हैं। जहां हर रोज खेल मैदान में गांव के बच्चों के द्वारा सुबह शाम फुटबॉल व बालीबॉल का अभ्यास किया जाता है पर इस मैदान में पानी की सुविधा न होने से खिलाड़ी को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
एक वर्ष से ज्यादा समय बीता फिर भी अधूरा काम
विचारपुर में ग्रामीणों के लिए नल-जल योजना के तहत पानी सप्लाई का कार्य बीत एक वर्ष से अधिक समय से चल रहा है पर आज तक पूर्ण न हो सका जबकी नल-जल मिशन के तहत होने वाले एक प्रोजेक्ट को तैयार करने का समय सीमा 9 माह शासन स्तर से तय किया गया है। विभाग की उदासीनता व ठेके दार की लापरवाही के कारण यह कार्य धीमी रफ्तार से चल रहा है। नल-जल मिशन के तहत पानी की सप्लाई शुरू होने से विचारपुर के खिलाडिय़ों को पेयजल मिल सकेगा।
छोटे बच्चों की नर्सरी कर रहे तैयार
स्व. जयपाल सिंह मुण्डा खेल मैदान में बच्चों को खेल सिखाने के लिए एसडीएस ग्रुप बनाया गया है जिसमें गांव के पुराने खिलाडिय़ों द्वारा सुबह शाम हर रोज छोटे बच्चों को फुटबॉल, बॉलीबाल व अन्य खेलों को सिखाया जाता है। पुराने खिलाडिय़ों का कहना है कि छोटे बच्चों की नर्सरी तैयार कर रहे है जो आने वाले दिनों में खेल जगत में यह बच्चे गांव के साथ ही जिले व देश का नाम रोशन करेगें। बच्चे स्कूल से आने के बाद शाम को खेल मैदान पहुंचकर खेल का अभ्यास करते है पर प्यास लगने पर बच्चों को प्यास बुझाने के लिए पीने के पानी की समस्या हो रही है। यहां राज्य और राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री का दौरा भी यहां प्रस्तावित है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें