scriptThe team will reach the hospital for rejuvenation assessment, manageme | अस्पताल में कायाकल्प एसेसमेंट के लिए पहुंचेगी टीम, तैयारियों में जुटा प्रबंधन | Patrika News

अस्पताल में कायाकल्प एसेसमेंट के लिए पहुंचेगी टीम, तैयारियों में जुटा प्रबंधन

locationशाहडोलPublished: Nov 03, 2022 09:01:59 pm

Submitted by:

shubham singh

अस्पताल की होगी रैकिंग

अस्पताल की होगी रैकिंग
अस्पताल की होगी रैकिंग
अस्पताल में कायाकल्प एसेसमेंट के लिए पहुंचेगी टीम, तैयारियों में जुटा प्रबंधन
शहडोल. जिला चिकित्सालय में कायाकल्प एसेसमेंट के लिए भोपाल से टीम की आने की खबर लगते ही गुरूवार को दिन भर अस्पताल प्रबंधन तैयारियों में जुटा रहा। जानकारों ने बताया कि शुक्रवार को कायकल्प एसेसमेंट की टीम अस्पताल का निरीक्षण करेगी जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार ने स्टॉफ के साथ दिन भर अस्पताल की व्यस्थाओं में जुटे रहे। अस्पताल के एक-एक वार्ड का जायजा लिया व कमियां पाए जाने पर संबधित स्टॉप को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं अस्पताल में लगे पंखे एसी व लाइट के साथ ही खिड़की दरवाजे की साफ-साफाई कराई गई। इतना ही नहीं जिन स्थानों गंदगी दिखी उसे तत्काल सफाई ठेकेदार को साफ कराने की हिदायत दिए।
अस्पताल की होगी रैकिंग
जिला चिकित्सालय में भोपाल से कयाकल्प की एसेसमेंट टीम आ रही है। जो अस्पताल की व्यवस्थाओं के साथ-साथ वार्डो में मरीजों को मिलने वाली सुविधा की जांच कर रैकिंग करेगी। अच्छी रैङ्क्षकग मिलने के लिए प्रबंधन ने गुरुवार को अस्पताल की कमियों दुरुस्त कराया है। सिविल सर्जन डा.ॅ जीएस परिहार के कुशल मार्गदर्शन व मेहनत से जिला अस्पताल को पहले कायाकल्प आवर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.