शाहडोल

आदिवासी बच्चों की दी कोंचिंग तो आए अच्छे नम्बर

प्रभात को मिले 87.8 प्रतिशत अंक

शाहडोलMay 18, 2019 / 09:25 pm

brijesh sirmour

The tribunal’s children got the good number of coaching

शहडोल. संभागीय मुख्यालय से 26 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम अमरहा में नीलम विश्वकर्मा एवं प्रकाश राव ने कक्षा दसवीं के करीब 170 आदिवासी बच्चों को कोचिंग दी और परीक्षा की तैयारी में विशेष मदद की। जिससे कई बच्चों ने अच्छे माक्र्स से परीक्षा उतीर्ण की है। एमपी बोर्ड की कक्षा दसवीं में दुर्गा कोल ने 89.6 प्रतिशत, देव बसोर ने 76 प्रतिशत, रोहित कोल ने 68 प्रतिशत और रमेश चर्मकार ने 66 प्रतिशत अंक हासिल किए है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र की छात्रा जेबा अंसारी को कक्षा दसवीं में 83.2 प्रतिशत अंक मिले हैं।
प्रभात श्रीवास्तव को मिले 87.8 प्रतिशत अंक
शहडोल .कक्षा बारहवीं गणित संकाय की बोर्ड परीक्षा परिणाम में सेन्ट्रल एकडमी हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र प्रभात श्रीवास्तव ने 87. 8 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। यातायात पुलिस में पदस्थ चन्द्रशेखर श्रीवास्तव व वंदना श्रीवास्तव के पुत्र प्रभात की सफलता पर विद्यालय के शिक्षकों व परिजनों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.