कोयलांचल में वाहन चोर गिरोह पकड़ाया, पूछ-ताछ में उगला चोरी का राज, घर से बरामद की गई बाइक
कोयलांचल में वाहन चोर गिरोह पकड़ाया, पूछ-ताछ में उगला चोरी का राज, घर से बरामद की गई बाइक
बुढ़ार। कोयलांचल क्षेत्र में दो वाहन चोरो को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी अनिल पटेल ने बताया कि बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराने वार्ड नंबर 15 निवासी पाल ने थाने में पहुंचा तो तत्काल पुलिस घटना स्थल के लिये रवाना हुई। पूछताछ प्रारंभ की उसी समय हीरो शोरुम के आगे बिना नंबर की एक बाइक लावारिस हालत में खड़ी देखी । उक्त बाइक के संबंध में आस-पास के लोगों से पूछा तो उक्त बाइक का मालिक कोई नहीं था । पुलिस पूछताछ कर रहीं थी तभी दो युवक आकर लावारिस बाइक को लेकर जाने लगे । पुलिस उनका पीछा कर कॉलेज तिराहे के पास रोक कर वाहन के दस्तावेज की मांग की तो मौके पर दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये । पुलिस ने बाइकचोर अरुण बैगा पिता देवीदीन उम्र 18 वर्ष निवासी केल्होरी और उसका साथी छोटू बैगा पिता देवीदीन उम्र 18 वर्ष निवासी करकटी से जब कड़ाई से पूछताछ प्रारंभ की तो आरोपी अरुण ने बताया की खड़ी क्रमांक एमपी 18 एमए 6040 को चोरी कर अपने घर में छुुपा कर रखा है । पुलिस ने मौके पर जाकर बाइक को जप्त कर दोनो आरोपियों के विरुद्ध धारा 379 का मामला दर्ज कर हिरासत में लिया। मौके से बाइक को जप्त कर ली गई हैं।
प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन,पहला मैच आर्मी और सोल्जर के मध्य खेला गया
स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। प्रीमियर लीग बीपीएल मैच एमएमएम एकेडमी के तत्वाधान में किया गया है ।जिसमें क्षेत्र के उदीयमान खिलाडिय़ों की प्रतिभा को उभारने के दृष्टि से उन्हें सुअवसर प्रदान किया जा रहा है। बीपीएल मैच के शुभारंभ अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश विश्नानी की उपस्थिति रही। यह क्रिकेट चार दिवसीय खेला जाएगा। क्रिकेट का आयोजन प्रतिदिन सुबह और शाम दो मैच खेले जाएंगे। क्रिकेट का पहला मैच बुढ़ार आर्मी और बुढ़ार सोल्जर के मध्य खेला गया पहले बल्लेबाजी बुढ़ार आर्मी ने 15 ओवर में 108 रन बनाए वही बुढार सोल्जर ने 109 रनों का पीछा करते हुए 110 रन बनाए । जिसमे विजेता टीम बुढ़ार सोल्जर रही । महेंद्र सिंह 65 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे ।बीसीसीआई पैनल एम्पायर त्रिपाठी के प्रतिनिधित्व में कार्यक्रम किया जा रहा है। एम्पायर राकेश त्रिपाठी ने बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल हार जीत का हिस्सा होता है । किसी भी सफलता के पीछे हमें मेहनत करना होता है। राकेश त्रिपाठी ने बताया कि विजेता पुरस्कार पवन नियरसेस और उपविजेता पुरस्कार राजकुमार गुप्ता के द्वारा प्रदान किया जाएंगा।
Hindi News / Shahdol / कोयलांचल में वाहन चोर गिरोह पकड़ाया, पूछ-ताछ में उगला चोरी का राज, घर से बरामद की गई बाइक