script

महिला ने किया ऐसा काम कि सालाना अर्जित कर रही पांच लाख

locationशाहडोलPublished: Mar 12, 2018 09:17:54 am

Submitted by:

shivmangal singh

परंपरागत खेती के साथ मत्स्य बीज उत्पादन का कर रही कार्य

The woman did such a thing that the five lakhs earned annually

The woman did such a thing that the five lakhs earned annually

शहडोल. जिले के बुढ़ार तहसील की गं्राम चंद्रपुर निवासी महिला कृषक भानमती ने परंपरागत ख्ेाती के साथ-साथ मत्स्य बीज उत्पादन का कार्य प्रारंभ किया है । मत्स्य बीज उत्पादन के माध्यम से वह हर साल लगभग 4 से 5 लाख रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित कर रही है। महिला कृषक भानमती ने बताया कि मत्स्य विभाग के अधिकारियों के सुझाव देने पर उन्होने मत्स्य बीज उत्पादन करने का मन बनाया तथा इसके लिये मत्स्य विभाग के अधिकारियों से समय-समय पर मार्गदर्शन लिया। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत उन्होने 0.50 हेक्टेयर क्षेत्र में तालाब बनवाया तथा तालाब में मत्स्य बीज उत्पादन का कार्य प्रारंभ किया। उन्होने बताया कि मत्स्य बीज उत्पादन इकाई स्थापित करने के लिये उसे लगभग 5 लाख रुपये की लागत आई। यह राशि उन्होने बैंक से ऋण लेकर जुटाई। उन्होने बताया कि इसमें मत्स्य विभाग द्वारा उन्हें अनुदान भी उपलब्ध कराया गया।
…………………………………
मां कर्मा जयंती पर होंगे कार्यक्रम
शहडोल. संभागीय मुख्यालय में 13 मार्च को मां कर्मा जयंती के अवसर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला साहू समाज के अनिल साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि मां कर्मा के 1002 वीं जंयती के पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इसके साथ ही मां कर्मा आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार की सुबह विशेष पूजा, विशाल शोभायात्रा जो कि बस स्टैण्ड से प्रारंभ होकर, जयस्तंभ, इंदिरा चौक, गांध चौंक, जयस्तंभ होते हुए आश्रम में यात्रा का समापन किया जाएगा। इसके अलावा दोपहर 3 बजे सामूहिक आरती, सास्ंकृति कार्यक्रम, समाजसेवियों का सम्मान एवं वरिष्ठजनों का उद्बोधन, साथ ही शाम साढ़े 5 बजे प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। साहू समाज के जिला अध्यक्ष बाल्मीक प्रसाद साहू ने समाज के लोगो को कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है। उन्होने बताया कि जिले भर में मां कर्मा जयंती पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पड़मनियां में 15 मार्च को, ब्यौहारी और पपौंध में 18 मार्च को, जयसिंहनगर के दरौड़ी में 18 मार्च को, जैतपुर के मन्नीटोला, बलभद्रपुर में 19 मार्च को जयंती का आयोजन किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो