भगवान भरोसे छोड़ दिए बाड़ा में
शाहडोल
Published: May 27, 2022 11:26:48 am
शहडोल. शहर की सड़कों में आवारा घूमने वाले मवेशियों को पहले तो गोशाला में ले जाकर छोड़ा गया। अब जब वहां जगह नहीं बची तो मवेशियों को बुढ़ार रोड स्थित एक निजी बाड़े में ले जाकर छोड़ दिया गया। जहां चारों तरफ सामग्री बिखरी पड़ी है। कहीं कंडम वाहन खड़े हैं तो कहीं टाइल्स के बड़े-बड़े पत्थरों के ढेर लगे हैं। इनके बीच आधा सैकड़ा से ज्यादा जानवरों को छोड़ दिया गया है। जिनकी देखरेख के लिए मौके पर कोई कर्मचारी भी नहीं लगाया गया है। ऐसे में यह जानवर कभी भी किसी बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं।
जमीन पर बिखरा पड़ा भूसा, पानी के लिए खड़ा कर दिया टैंकर
बुढ़ार रोड स्थित बाड़े में रखे गए मवेशियों के लिए नपा ने किसी भी प्रकार की समुचित व्यवस्था नहीं बनाई थी। जमीन पर भूसे के बोरे रख दिए गए थे जिन्हे मवेशियों ने जमीन पर फैला दिया है। पानी पीने के लिए टैंकर ले जाकर खड़ा कर दिया गया है। इससे पानी निकालकर मवेशियों को देने वाला कोई नहीं है। टैंकर के नल में प्लास्टिक की बाटल बांध दी गई है जिससे पानी रिसता रहता है और मवेशी उसी से अपनी प्यास बुझाते नजर आए। टैंकर के आस-पास छोटी-छोटी दो तीन नांद रखी हुई है। उनमें पानी भरने वाला कोई नहीं था।
गोशाला में जगह नहीं
पूर्व में शहर की सड़कों से पकड़े गए मवेशियों को नगर पालिका ने कल्याणपुर स्थित अटल कामधेनू गौशाला में छोड़ दिया था। जिसके बाद फिर से मवेशियों को पकड़कर बाड़े में रखा गया था। अब गौशाला में मवेशियों को रखने की जगह ही नहीं है। वहीं पिछले एक सप्ताह से इसी बाड़े में मवेशी बंद है। जिसके चलते भू-स्वामी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका का कोई भी कर्मचारी यहां तैनात नहीं है। हालांकि अब यहां से मवेशियों से शिफ्ट किया जा रहा है।
अब दूसरे जगह कर रहे शिफ्ट
बुढ़ार रोड में मवेशियों को पिछले एक सप्ताह से रखा गया है। अब यहां से कांजी हाउस शिफ्ट किया जा रहा है। अधिकांश मवेशियों को यहां से कांजी हाउस ले जाया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा यहां पर व्यवस्था बनाने की बात कही जा रही है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें