scriptगंदा पानी की समस्या का नहीं हो रहा समाधान | There is no solution to the problem of dirty water | Patrika News
शाहडोल

गंदा पानी की समस्या का नहीं हो रहा समाधान

दूषित पानी को लेकर जीएम कार्यालय पहुंची महिलाएं

शाहडोलSep 16, 2019 / 09:06 pm

brijesh sirmour

There is no solution to the problem of dirty water

There is no solution to the problem of dirty water

धनपुरी. सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत फिल्टर प्लांट द्वारा दूषित पानी की सप्लाई की समस्या को लेकर श्रमिक कॉलोनी अमलाई वार्ड नंबर 16 की महिलाओं का एक समूह मीना केवट के नेतृत्व में सोमवार को मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचा। जहां महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मुख्य महाप्रबंधक से मिलने नहीं दिया एवं द्वार पर ही खड़ा रखा। कार्यालय में प्रार्थना खत्म होने के बाद मुख्य महाप्रबंधक ने फ ोन करके फि ल्टर प्लांट के इंजीनियर आलोक श्रीवास्तव को ऑफि स बुलाकर शिकायत करने वाली महिलाओं की शिकायत सुनने के लिए भेजा। अमलाई वार्ड क्रमांक 16 की महिलाएं अपने साथ बाल्टी में दूषित पानी लेकर आई थी, जिसे फि ल्टर प्लांट के इंचार्ज दिखाया। इसके बाद फिल्टर इंचार्ज ने महिलाओं को वहां से चले जाने को कहा। जिस पर मीना केवट ने दूषित पानी को लेकर अनूपपुर जिले के कलेक्टर को दिखाने की बात कही। इस दौरान फि ल्टर प्लांट के अधिकारी मीडिया को फ ोटो एवं वीडियो ना लेने की हिदायत भी दी। बताया गया है कि फि ल्टर प्लांट में बीते सात माह से ब्लीचिंग पाउडर खत्म है और क्षेत्र की जनता को शुद्ध पानी की मांग पूरी नहीं हो पा रही है।

Home / Shahdol / गंदा पानी की समस्या का नहीं हो रहा समाधान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो