scriptफेस्टिवल ट्रेनों के नाम पर 25 फीसदी ज्यादा किराया | There is no stoppage of special trains | Patrika News

फेस्टिवल ट्रेनों के नाम पर 25 फीसदी ज्यादा किराया

locationशाहडोलPublished: Feb 21, 2021 11:28:48 am

Submitted by:

amaresh singh

स्पेशल ट्रेनों का स्टॉपेज भी नहीं, यात्री परेशान

train_1.jpg

Slipped from train

शहडोल। कोरोना काल में जिले में गिनी-चुनी ट्रेनें चल रही हैं और उसमें भी यात्रियों को ट्रेनों में कोई सुविधा नहीं मिल रही है। रेलवे प्रबंधन ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों के नाम पर और त्यौहार स्पेशल ट्रेन के नाम पर चलवा रहा है। त्यौहार स्पेशल ट्रेन में सामान्य ट्रेनों की अपेक्षा 25 फीसदी किराया ज्यादा लग रहा है। जिले में स्पेशल और त्यौहार स्पेशल ट्रेन को लेकर कुल 11 ट्रेनें चल रही हैं। इसमें त्यौहार स्पेशल एक ट्रेन चल रही है। जिले में जो त्यौहार स्पेशल ट्रेन चल रही है। वह दुर्ग-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन हंै। जिले से लंबी रूट पर चलने वाली यह ट्रेन हैं। इसमें सामान्य ट्रेनों से 25 फीसदी किराया ज्यादा यात्रियों से लिया जा रहा है जबकि सुविधा के नाम पर यात्रियों को कुछ भी नहीं दिया जा रहा है।

घर से लेकर आ रहे बेडशीट
कोरोना काल में ट्रेनें तो चालू हो गई है लेकिन एसी में यात्रियों को घर से बेडरोल लेकर आना पड़ रहा है। एसी में पहले यात्रियों को बेडरोल उपलब्ध कराया जाता था लेकिन अब जब कोरोना का संक्रमण कम हो गया और टे्रेनें दौडऩे लगी है तो यात्रियों को बेडरोल उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। ऐसे में यात्रियों को मजबूरी में बेडरोल घर से लेकर ट्रेनों में सफर करना पड़ रहा है।
राहत: बुजुर्ग और महिलाओं की स्टेशन पर कर रहे मदद
वहीं स्टेशन पर कोरोना काल के शुरुआती दिनों में जब ट्रेनें चलनी शुरू हुई तो सामान लेकर जाने वाले बुजुर्गो को प्लेटफार्म पर जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण उनके साथ जाने वाले लोगों को गेट पर रोक दिया जाता था तब बुजुर्ग महिला एवं पुरूष को खुद ही सामान लेकर प्लेटफार्म तक जाना पड़ रहा था। उस समय स्टेशन पर कुली भी नहीं मिल रहे थे लेकिन अब गेट पर किसी बुजुर्ग या परिवार के पास सामान है तो उसे टीटी की मदद से कुली मिल जा रहे हैं। इससे वह आसानी से अपने सामान को प्लेटफार्म तक लेकर चले जा रहे हैं।
ये चल रही हैं स्पेशल ट्रेनें
जिले में अभी जो स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। वे इस प्रकार हैं।
– दुर्ग-भोपाल स्पेशल प्रतिदिन अप
-भोपाल-दुर्ग स्पेशल प्रतिदिन डाउन
-छपरा-दुर्ग स्पेशल प्रतिदिन अप
-दुर्ग-छपरा स्पेशल प्रतिदिन डाउन
-बलसाड-पुरी स्पेशल शुक्रवार अप
-पुरी-बलसाड स्पेशल रविवार डाउन
-दुर्ग-जम्मु स्पेशल बुधवार अप
-जम्मु-दुर्ग स्पेशल शनिवार डाउन
-दुर्ग-निजामुद्दीन स्पेशल सोम, गुरु, शनि अप
-निजामुद्दीन-दुर्ग स्पेशल सोम,बुध, शनि डाउन
-मदनमहल-अंबिकापुर प्रतिदिन अप
-अंबिकापुर-मदनमहल प्रतिदिन डाउन
-बिलासपुर-इंदौर प्रतिदिन अप
-इंदौर-बिलासपुर प्रतिदिन डाउन
-दुर्ग-कानपुर सोमवार, बुधवार अप
-कानपुर-दुर्ग मंगलवार, गुरुवार डाउन
-दुर्ग-नवतनवा गुरुवार,शनिवार अप
-नवतनवा-दुर्ग शनिवार, रविवार डाउन
-दुर्ग-नवतनवा शुक्रवार अप
-नवतनवा-दुर्ग रविवार डाउन
-कलिंग उत्कल प्रतिदिन अप
-कलिंग उत्कल प्रतिदिन डाउन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो