scriptउठाव और आवंटन का बहाना कर राशन वितरण में करते हैं हेराफेरी | They manipulate ration distribution on the pretext of lifting and allo | Patrika News

उठाव और आवंटन का बहाना कर राशन वितरण में करते हैं हेराफेरी

locationशाहडोलPublished: Dec 05, 2021 06:18:54 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

कमिश्नर की दो टूक: खरीदी के लिए बाहर से नहीं आना चाहिए अनाज, जांच चौकी बनाएं

They manipulate ration distribution on the pretext of lifting and allotment

They manipulate ration distribution on the pretext of lifting and allotment

शहडोल. कमिश्नर राजीव शर्मा ने खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए संभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि संभाग में संभाग के बाहर का अनाज समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए किसी भी स्थिति में नही आना चाहिए। इसके लिए जिलों के कलेक्टर सीमाओं पर जांच चौकी बनाए और खरीदी केन्द्रों में अधिकारियों की बदल-बदल कर डियूटी लगाएं। यदि संभाग में बाहर का अनाज विक्रय के लिए पाया जाता है तो संबंधितों के विरूद्व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत सख्त कार्यवाही करें। कमिश्नर ने कहा कि अगर कहीं भी हितग्राही के द्वारा राशन न मिलने की शिकायत की जाती है तो उस पर तत्काल संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। हर पात्र हितग्राही को राशन दुकानों से पूरा राशन समय पर मिले यह निश्चित करें अन्यथा संबंधित अधिकारियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाएगी। समय-समय पर हितग्राहियों द्वारा यह जानकारी मिलती रहती है कि शासन द्वारा नि:शुल्क राशन एवं एक रूपये प्रति किलो राशन मे से एक ही राशन कोटेदारों द्वारा दिया जाता है तथा आंवटन एवं उठाव का बहाना कर राशन में हेराफेरी की जाती है। कमिश्नर द्वारा कलेक्टरों को यह भी निर्देश दिये गए है कि वे समर्थन मूल्य पर विक्रय करने के लिए आने वाले हितग्राहियों के भूमि रकवा का वैरीफिकेशन भी कराएं जिससे उनके द्वारा काला बाजारी या हेराफेरी की संलग्नता भी पकड़ में आ जाए। संभाग में स्थापित निजी गोदामों का भी एक सप्ताह में वैरीफिकेशन कराने के निर्देश दिए है। खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया है कि संभाग के किसानों को समय पर खाद्य, बीज सुलभ होना चाहिए तथा बीजों की जांच परख कर उनकी गुणवत्ता उपयुक्त हो यह भी निश्चित होनी चाहिए। ट्रांसपोटरों की लचर व्यवस्थाएं भी सुधारी जाएं तथा उनके द्वारा समय पर परिवहन के कार्य किये जाए इसके लिए भी जबावदारी से कार्य करें। मिलरों को मिलिंग के कार्य गुणवत्तायुक्त समय पर करने निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर वंदना वैद्य सहित खाद्य आपूर्ति विभाग, सहकारिता विभाग, नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के अलावा काफी संख्या में मिलर भी उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो