संयुक्त टीम ने पकड़ा 60 हजार का गांजा
शाहडोल
Published: July 18, 2022 10:46:29 pm
शहडोल. रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रविवार को ट्रेन से गांजा के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है। आरपीएफ निरीक्षक को सूचना मिली थी कि सारनाथ एक्सप्रेस से दो आरोपी गांजा लेकर जा रहे है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देते हुए प्लेटफार्म नबंर 3 में सारनाथ एक्सप्रेस के पहुंचने पर संदेहियों की जांच की गई जहां पर जनरल बोगी में सफर कर रहे अमन कुमार कुशवाहा 21 वर्ष एवं मनोज कुमार कुशवाहा 20 वर्ष निवासी ग्राम कोयलारी थाना चंदिया एक बैग में 6 किलो गांजा अवैध रूप से ले जाते पकड़े गए। आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने आरोपियों को हिरासत में लेते हुए धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर विवेचना में लिया। आरोपियों को गांजा सहित पकडऩे में रेल सुरक्षा बल से प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार, सहायक उप निरीक्षक डीपी राव, आरक्षक जितेंद्र कुमार तथा जीआरीप थाना प्रभारी फूल कुमारी केरकेट्टा, सहायक उप निरीक्षक जेठू सिंह,आरक्षक मेहताब बघेल, आरक्षक नीमसार सिंह तोमर की भूमिका रही।
21 नग प्रतिबंधित सिरप के साथ दो गिरफ्तार
ब्योहारी पुलिस ने 21 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप जब्त करते हुए दो आरोपी को पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली कि सुनील कुमार वर्मा अपने किराने की दुकान में नशीली प्रतिबंधित कफ सिरफ की अवैध बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी सुनील उर्फ लंकेश 45 वर्ष के दुकान की तलाशी ली जहां से 21 शीशी प्रतिबंधित सिरप बरामद किया गया । पूछताछ में आरोपी ने बताया की नशीली सिरफ को पुनित गुप्ता निवासी बनसुकली से बिक्री करने खरीदकर लाया है। अवैध प्रतिबंधित नशीली सिरफ को जब्त करते हुए दोनो आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें