scriptइन्हे मिलेगी तत्काल सहायता राशि | They will get immediate relief | Patrika News
शाहडोल

इन्हे मिलेगी तत्काल सहायता राशि

कमिश्नर ने की अत्याचार मामलों की समीक्षा

शाहडोलFeb 09, 2018 / 11:42 am

shivmangal singh

They will get immediate relief

They will get immediate relief

शहडोल. कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के अत्याचारी पीडि़तों को राहत राशि का भुगतान तत्काल करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अत्याचार पीडि़तों को राहत राशि के भुगतान में किसी भी स्थिति में गतिरोध उत्पन्न नहीं होना चाहिए। उन्होने कहा कि राहत राशि के वितरण में गतिरोध होने पर अधिकारी किस कारण से गतिरोध उत्पन्न हो रहा है इसकी जानकारी लें तथा गतिरोधों को दूर कर राहत राशि का समय पर भुगतान कराएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि अस्पृश्यता निवारण के लिए संभाग के सभी जिलों में अस्पृश्यता निवारण शिविरों का आयोजन कराएं तथा अस्पृश्यता की स्थिति को दूर करने का प्रयास करें। कमिश्नर ने अनूपपुर जिले और उमरिया जिले में शीघ्र अस्पृश्यता निवारण शिविर आयोजित करने के निर्देश संबंधित जिलों के कलेक्टरों को दिए। कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने यह निर्देश कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार अधिनियम के प्रावधानों के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि जिन प्रकरणों में आरोपी दोषमुक्त हुए हैं उन प्रकरणों का संबंधित जिलों के कलेक्टर एवं एसपी लोक अभियोजन अधिकारी के माध्यम से समीक्षा कराएं तथा आवश्यक होने पर अपील करने की कार्रवाई करें। कमिश्नर ने उमरिया जिले में घटित दो बलात्कार के प्रकरणों में पीडि़तों को तत्काल राहत राशि भुगतान करने के निर्देश दिए वहीं आरोपियों के विरुद्ध तत्काल चालान प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
हर माह होगा हेल्थ परीक्षण
अब हर महीने स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराना होगा यह निर्देश कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने आजका विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक में दिए। उन्होने कहा कि संभाग में जनजातीय एवं अनुसूचित जाति विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों एवं आश्रमों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का हर माह स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। करने के निर्देश दिये हैं। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान सभी छात्रावासों में छात्र-छात्राओं को सभी अध्ययन सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। उपायुक्त आदिवासी विकास जगदीश सरवटे ने बताया कि संभाग के सभी छात्रवासों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया है। इस दौरान डीआइजी आरके अरूशिया, कलेक्टर शहडोल नरेश पाल, कलेक्टर अनूपपुर अजय शर्मा, कलेक्टर उमरिया माल सिंह, एसपी शहडोल सुशांत सक्सेना, एसपी अनूपपुर सुनील जैन, एसपी उमरिया मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो