सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल, दहशत में कॉलरी कार्मचारी
शाहडोल
Published: April 09, 2022 12:12:09 pm
शहडोल . कोयला खदानों में सुरक्षा पर सेंध लगाने में एक बार फिर कबाड़ चोर सफल हो गए। इतना ही नहीं वहां कार्य 3 कर्मचारियों के साथ कबाड़ चोरों ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। घटना के बाद से जहां पूरे खदान में दहशत का माहौल है। सोहागपुर एरिया की बंगवार भूमिगत खदान में कल देर रात्रि को घटना हुई जिसके बाद प्रबंधन से इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई।बताया गया है कि रात्रि लगभग 3 से 4 बजे के बीच अचानक जंगल के रास्ते से करीब 30 से 40 कबाड़ एवं कोयला चोर खदान के अंदर प्रवेश कर गए और चोरी की घटना को अंजाम देने लगे। इतनी बड़ी संख्या में कबाड़ चोरों को देखने के बाद भी वहां पर मौजूद तीन कर्मचारियों ने उन्हें चोरी करने से रोकने की कोशिश की जिसके बाद कबाड़ चोरों ने उन पर ही हमला कर दिया। इस हमले से राकेश कुमार, महेश प्रसाद एवं लोकेश कुमार घायल हुए हैं। घटना को अंजाम देने के बाद कबाड़ चोर जंगल के रास्ते से भागने में सफल हो गए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल उठे हैं। लंबे समय के बाद कोयला खदान में इस तरह की घटना घटित हुई है जिसमें इतनी बड़ी संख्या में चोर खदान के अंदर प्रवेश करते हैं और मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद वहां से भागने में सफल भी हो जाते हैं। घटना के बाद सभी घायल कर्मचारियों को केंद्रीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना पर श्रम संगठनों ने जताई नाराजगी
सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर प्रबंधन करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है बावजूद कबाड़ चोर खदान के अंदर आते हैं और चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल भी जाते हैं। खदान के अंदर जिस समय पर यह घटना घटित हुई उस समय बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद होते हैं। जो कि अब इस घटना को देखने के बाद डरे हुए हैं। घटना के बाद से प्रबंधन ने इस पर चिंता जाहिर की है। बंगवार भूमिगत खदान में जो घटना घटित हुई है उस पर श्रम संगठनों ने भी इस पर गहरी नाराजगी जताई है।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें