शाहडोलPublished: Aug 08, 2023 12:10:15 pm
Ramashankar mishra
प्रभारी मंत्री ने शासकीय महाविद्यालय बाणसागर का किया लोकार्पण
शहडोल. हायर सेकेण्ड्री की परीक्षा उत्तीण करने के बाद विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए जिले को एक और महाविद्यालय की सौगात मिली है। बाणसागर में महाविद्यालय की लंबे अर्से से मांग की जा रही थी। क्षेत्रवासियों व राजनैतिक दलों की मांग को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्यौहारी दौरे में बाणसागर में महाविद्यालय संचालन की घोषणा की थी। मुख्यमंत्र की घोषणा पर अमल करते हुए बाणसागर में महाविद्यालय प्रारंभ करने की अनुमति मिल गई थी। इसके लिए भवन की व्यवस्था कर महाविद्यालय का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। मध्य प्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विमुक्त घुमक्कड़ एवं अद्र्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने सोमवार को शहडोल जिले के नगर परिषद बाणसागर में शासकीय महाविद्यालय बाणसागर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाणसागर में महाविद्यालय का शुभारंभ होने से इस क्षेत्र के युवाओं को अच्छी शिक्षा मिलेगी जिसका लाभ क्षेत्र से युवाओं को भी मिलेगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और युवा अच्छी शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़े इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। इस अवसर पर विधायक ब्यौहारी शरद कोल ने भी संबोधित किया।