scriptपरीक्षा शुल्क के लिए परेशानी, अभ्यर्थी हो रहे परेशान। | student face problem, exam form not fill properly | Patrika News

परीक्षा शुल्क के लिए परेशानी, अभ्यर्थी हो रहे परेशान।

locationशाहडोलPublished: Nov 12, 2016 10:20:00 am

Submitted by:

raktim tiwari

परीक्षा शुल्क के लिए परेशानी । प्राध्यापक संस्कृत शिक्षा के 42 पदों के लिए मांगे गए आवेदन ।

rpsc exams

rpsc exams

बडे़ नोट बंद होने का खामियाजा संस्कृत शिक्षा विभाग में प्राध्यापक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भी भुगतान पड़ रहा है। 

ई-मित्र कियोस्क पर पांच सौ और एक हजार के नोट नहीं लिए जा रहे हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से विभाग में प्राध्यापक के 42 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। 23 नवम्बर की रात 12 बजे तक ऑन लाइन आवेदन दाखिल किए जाएंगे।
 ऑनलाइन आवेदन के साथ परीक्षा शुल्क जमा कराने का टोकन भी देना है। परीक्षा शुल्क के लिए परेशानी ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो