scriptइस योजना से घर-घर होगा कनेक्शन, लोगों को मिलेगा पानी | This scheme will provide a door-to-door connection, people will get wa | Patrika News

इस योजना से घर-घर होगा कनेक्शन, लोगों को मिलेगा पानी

locationशाहडोलPublished: Jun 19, 2020 12:39:18 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

आकाश कोट क्षेत्र के धवाई और पठारी मे पेयजल की व्यवस्था कें निर्देश

इस योजना से घर-घर होगा कनेक्शन, लोगों को मिलेगा पानी

इस योजना से घर-घर होगा कनेक्शन, लोगों को मिलेगा पानी

शहडोल. जल जीवन योजना का शहडोल संभाग में प्रभावी और परिणाम मूलक क्रियान्वयन कर हर घर तक पानी का कनेक्शन देने की कार्यवाही की जाए। यह शासन की अति महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का शहडोल संभाग के सभी जिलों में लोगो के घरों तक स्वच्छ और शुद्व जल मुहैया कराने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही करें। उक्त निर्देश कमिश्नर नरेश पाल ने जल जीवन योजना की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल जीवन योजना की जिला स्तरीय समितियों की बैठके आयोजित कर योजना के प्रचार-प्रसार एवं जल जीवन योजना की अवधारणा को ग्रामीण जनों तक पंहुचाने के लिए भी कार्ययोजना तैयार करें। बैठक में कमिश्नर ने शहडोल संभाग में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहडोल संभाग के किसी भी क्षेत्र में पेयजल की समस्या नहीं होना चाहिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के मैदानी अधिकारी पेयजल व्यवस्था की निरंतर मॉनिटरिंग करें। कमिश्नर ने उमरिया जिले के आकाश कोट क्षेत्र के ग्राम धवाई और पठारी में एक सप्ताह की समयावधि में सभी घरो तक समुचित पेयजल व्यवस्था करने की बात कही है। बैठक में अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने बताया कि शहडेाल संभाग में जल जीवन योजना की कार्ययोजना में तेजी से कार्य किया जा रहा है। इस योजना के तहत 2024 तक हर घर तक पानी का कनेक्शन दिया जाना है। बैठक में जल निगम के अधिकारियो ने बताया कि जल जीवन योजना के तहत शहडोल जिले के 155 ग्रामों में, उमरिया जिले के 125 ग्रामों में तथा अनूपपुर जिले में 140 गांव में कार्य कराया जा रहा है। आकाश कोट क्षेत्र में उमरार डेम से पानी लाने हेतु कार्य कराया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो