script

ये चोर गिरोह सिर्फ एक चीज को करता है टारगेट

locationशाहडोलPublished: Jan 23, 2018 08:54:41 pm

Submitted by:

shivmangal singh

बैटरी चोरी के बाद कबाड़ में करते थे सौदा, 86 बैटरी जब्त, कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार

crime
शहडोल। ये चोर गिरोह सिर्फ एक चीज को टारगेट करता था, वहीं बैटरियां चोरी करता था। उसके बाद इन बैटरियों का सौदा कबाड़ में करता था। मोबाइल कंपनियों के टॉवर से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में पुलिस के हाथ सफलता लगी है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 86 नग बैटरी जब्त की है। डीएसपी हेड क्वार्टर हेमंत शर्मा और टीआई विजय गोठारिया ने मामले का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि सानउल्ला खान निवासी पुरानी बस्ती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पुरानी बस्ती में टावर से 25 नग बैटरी चोरी हो गई है। इसी तरह राजेन्द्र द्विवेदी ने भी शिकायत दर्ज कराई थी कि पचगांव में टॉवर से 45 नग बैटरी चोरी कर ली गई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए संदेही के आधार पर अब्दुल अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां पर अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने बताया कि अब्दुल हकीम अंसारी, इरशाद ली, रविशंकर पाल और संतोष राजपूत ने अपने साथी राजा सोनी के साथ मिलकर रविशंकर की ऑटो से बैटरी चोरी करने के बाद घर ले गए थे। मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि राजा सोनी अभी फरार है। पुलिस ने आरोपियों से 86 बैटरी और एक ऑटो जब्त की है। पुलिस के अनुसार एक आरोपी कबाड़ का व्यापार करता है। सभी आरोपी बैटरी चोरी करने के बाद कबाड़ में सौदा कर देते थे। पुलिस आरोपियों से बैटरी जब्त करते हुए पूछताछ कर रही है, जिससे कई मामलों में सुराग हाथ लग सकते हैं। मामले में एएसआई राकेश बागरी, दिलीप सिंह, रामनारायण पांडेय, विपिन बागरी, विमल मिश्रा, राकेश शुक्ला, दीपक कुशवाहा, राकेश शुक्ला, लवकेश शुक्ला, शैलेश यादव, गया प्रसाद, विश्वनाथ सिंह, राजेन्द्र सिंह, सोनी नामदेव की भूमिका रही।
प्लेट फार्म मिला अधेड़ का शव
शहडोल। बुढ़ार रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर 2 पर विगत 21 जनवरी को एक अधेड़ का शव जीआरपी पुलिस को मिला है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। जीआरपी पुलिस के बताए अनुसार दोपहर करीब 3 बजे 50 वर्षीय व्यक्ति का शव बुढ़ार रेलवे स्टेशन पर पाया गया। मौत का कारण अभी अज्ञात है। प्राथमिक दृष्टयता बीमारी इसका कारण बताई जा रही है। शव के आसपास कंबल सहित गर्म कपड़े भी पड़े हुए थे।

ट्रेंडिंग वीडियो