scriptप्रतिदिन बह रहा हजारों लीटर पानी, अण्डर ब्रिज से निकलना हो रहा दूभर | Thousands of liters of water flowing daily, it is difficult to get out | Patrika News

प्रतिदिन बह रहा हजारों लीटर पानी, अण्डर ब्रिज से निकलना हो रहा दूभर

locationशाहडोलPublished: Oct 21, 2021 09:03:47 pm

Submitted by:

shubham singh

मरम्मत के बाद फिर पाईप लाइन से बहने लगा पानीअण्डरब्रिज के आगे खोद दिए बड़े-बड़े गड्ढे, हादसे की आशंका

Thousands of liters of water flowing daily, it is difficult to get out of the under bridge

मरम्मत के बाद फिर पाईप लाइन से बहने लगा पानीअण्डरब्रिज के आगे खोद दिए बड़े-बड़े गड्ढे, हादसे की आशंका


शहडोल. नगर के पुरानी बस्ती मार्ग में अण्डर ब्रिज के समीप लगभग १५ दिन पूर्व कार्य के दौरान फूटी पाइप लाइन का व्यवस्थित मरम्मतीकरण अब तक नहीं हो पाया है। जिसके चलते आए दिन इससे पानी बहने लगता है। पाइप लाइन से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी सड़क में बह रहा है। जिसे लेकर नगर पालिका प्रशासन गंभीर नहीं है। कुछ दिन पहले कड़ी मशक्कत के बाद पाईप लाइन में सुधार कराया गया था लेकिन फिर से स्थिति जस की तस हो गई है। नपा की इस लापरवाही का खामियाजा इस मार्ग से होकर गुजरने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है। दरासल पाइप लाइन से बहने वाला पूरा अण्डर ब्रिज में भर जाता है। जिससे यहां से निकलना दूभर होता है। पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने की वजह से पूरा दिन यहां जलभराव की स्थिति बनी रहती है।
खोद दिए गहरे गड्ढे, हादसे की आशंका
लगभग १५ दिन पूर्व अण्डरब्रिज के बगल से पाईप लाइन फूट गई थी। जिसके सुधार के लिए यहां बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए गए हैं और पाइप लाइन में भी अच्छे से सुधार नहीं हो पाया। ऐसे में पाइप लाइन से बहने वाला पानी गड्ढो में भर रहा है। सड़क किनारे खुदे बड़े-बड़े गड्ढो की बदौलत हादसे की आशंका बनी रहती है। वहीं अण्डरब्रिज में भी जलभराव के चलते लोगों का आगवामन मुश्किल हो जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो