scriptनगर में संक्रमण का खतरा, बेपटरी हुई नगर की सफाई व्यवस्था | Threat of infection in the city, cleanliness of the city has been dest | Patrika News

नगर में संक्रमण का खतरा, बेपटरी हुई नगर की सफाई व्यवस्था

locationशाहडोलPublished: May 24, 2020 08:17:00 pm

Submitted by:

lavkush tiwari

कचरा वाहन खराब, बेलगाम हुआ सफाई अमला

Threat of infection in the city, cleanliness of the city has been destroyedनगर में संक्रमण का खतरा, बेपटरी हुई नगर की सफाई व्यवस्था

Threat of infection in the city, cleanliness of the city has been destroyedनगर में संक्रमण का खतरा, बेपटरी हुई नगर की सफाई व्यवस्था,नगर में संक्रमण का खतरा, बेपटरी हुई नगर की सफाई व्यवस्था,नगर में संक्रमण का खतरा, बेपटरी हुई नगर की सफाई व्यवस्था

शहडोल. नगरपालिका का सफाई अमला बेलगाम हो गया है, नगर की सफाई और घर-घर कचरा उठाव नहीं हो पा रहा है। नपा के कचरा उठाव वाहन बिगडऩे और सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के चलते नगर के वार्डों और कालोनियों से कचरे का उठाव तथा घरों से कचरे का कलेक्सन नहीं हो पा रहा है। यह आलम किसी एक कालोनी का नहीं बल्कि नगर के वार्ड नंबर 16, वार्ड नंबर 14, घरौला मुहल्ला, पुरानीबस्ती, पाण्डवनगर, सिंहपुर रोड़, नरसरहा सहित अन्य कालोनियों का है जहां घरों और कालोनियों से कचरे का उठाव नहीं हो रहा है।
नहीं हुआ कचरा उठाव वाहनों का सुधार-
जानकारी में बताया गया है कि नगर से प्रतिदिन लगभग २५ टन कचरे का उठाव कर कोटमा में कचरे का निष्पादन किया जा रहा है। लेकिन नपा के लगभग आधा दर्जन वाहन लगभग 15 दिनों से बिगड़े और खराब पड़े हुए हैं, जिससे घरों से कचरे का उठाव नहीं हो पा रहा है, जबकि नपा द्वारा नगर में कुल 14 छोटे कचरे वाहन लगाए गए हैं। वहीं प्रतिदिन लगभग 75 हजार रुपए स्वच्छता के नाम पर खर्च किए जा रहे हैं।
कोतवाली के पीछे लगा कचरे का अंबार-
नगर के वार्ड नंबर 7 कोतवाली के पीछे बनी कालोनी में कचरे का अंबार लगा हुआ है। बताया गया है कि लगभग दो महीने से कचरे का उठाव और साफ सफाई नहीं होने से कालोनी के लोग गंदगी के बीच जीवनयापन करने पर मजबूर हैं। बताया गया है कि लाकडाउन की शुरूआत से ही सफाई और कचरे का उठाव नहीं हो रहा है।
की जाएगी कार्रवाई
मामला हमारे संज्ञान में नहीं था, कुछ वाहनों का सुधार कराया गया है, लापरवाहों पर कार्रवाई करुंगा और स्वच्छता तथा कचरा उठाव में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
अजय श्रीवास्तव
सीएमओ
नपा-शहडोल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो