scriptगांव में मिले कोरोना के तीन मरीज फैली सनसनी, गांव सीज | Three corona patients found sensation spread in village, village cease | Patrika News

गांव में मिले कोरोना के तीन मरीज फैली सनसनी, गांव सीज

locationशाहडोलPublished: May 30, 2020 09:11:44 pm

Submitted by:

lavkush tiwari

मौके पर पहुंचे कलेक्टर, एसपी-कन्टेनमेंट एरिया किया घोषित

Three corona patients found sensation spread in village, village ceaseगांव में मिले कोरोना के तीन मरीज फैली सनसनी, गांव सीज

Three corona patients found sensation spread in village, village ceaseगांव में मिले कोरोना के तीन मरीज फैली सनसनी, गांव सीज

शहडोल. संभागीय मुख्यालय से लगे गांव ककरहाई में तीन कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासनिक हल्के में हडकंप मच गया। कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह एवं एसपी सत्येंद्र शुक्ल शनिवार की सुबह विकासखण्ड सोहागपुर के ग्राम ककरहाई पहुंचे और गांव में आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तीनों मरीजों को मेडिकल कॉलेज में क्वारेंटीन कर कोविड केयर सेंटर रवाना किया तथा परिवार के सदस्यों को मेडिकल कॉलेज में जांच कराने कोविड केयर सेंटर में रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संबंधित क्षेत्र में आवागमन प्रतिबंधित करते हुए गांव को सीज करते हुए कन्टेंटमेंट क्षेत्र घोषित किया है। कलेक्टर ने रोजगार सहायक को निर्देश दिए कि संभावित कोरोना क्षेत्र में स्वयं उपस्थित रहकर मास्क बटवाएं तथा घर-घर साबुन बंटवाएं। कलेक्टर ने अपने सामने पूरे गांव को सेनेटाइज करवाया। ककरहाई की वृद्व महिला कौशिल्या सिंह ने कलेक्टर को बताया कि उनका लड़का बंगलौर से आया है। कलेक्टर ने कहा कि आप स्वयं जांच कराएं और बच्चे की भी जांच कराएं जिससे घर परिवार में कोरोना का संक्रमण न होने पाए। कलेक्टर ने एसडीएम धर्मेन्द्र मिश्रा एवं तहसीलदार बीके मिश्रा को निर्देशित किया कि जिला आयुश अधिकारी से सम्पर्क कर ग्राम में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली आयुश का काढ़ा व अन्य दवाईयां बाटवाएं। उन्होने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि गांव में शत-प्रतिशत थर्मलस्क्रीनिंग कराएं एवं मरीजों का डोर-टू-डोर भ्रमण कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें मास्क व सेनेटाईजर, सोशल डिस्टेंसिंग एवं साबुन की उपयोगिता के बारे मे भी समझाईस दें। कलेक्टर ने खाद्यान्न एवं भोजन की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए जिससे ककरहाई में किसी ग्रामवासी को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस दौरान एसडीएम सोहागपुर धर्मेंद्र मिश्रा, सीइओ जनपद पंचायत सोहागपुर ममता मिश्रा, तहसीलदार सोहागपुर बीके मिश्रा मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो