शाहडोल

अंत्योदय एक्सप्रेस सहित नहीं आई तीन ट्रैन

बिलम्ब से आई चार ट्रैन, यात्री हुुए परेशान

शाहडोलMar 20, 2019 / 10:33 pm

brijesh sirmour

railway

शहडोल. संभागीय मुख्यालय में मंगलवार को तीन टे्रनें नहीं आई और चार टे्रनें काफी बिलम्ब से आई। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। चिरमिरी-कटनी शटल ट्रेन, अंबिकापुर-शहडोल और दुर्ग-फिराजपुर अन्त्योदय एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को नहीं आई। देरी से आने वाली ट्रेनों में छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात 23.35 बजे के स्थान पर ढाई घंटे बिलम्ब से रात 2.05 बजे आई। सुबह 6.15 बजे आने वाली गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे देरी से सुबह पौने ग्यारह बजे पहुंची। बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह सवा नौ बजे के स्थान पर ढ़ाई घंटे बिलम्ब से सुबह 11.50 बजे आई। दोपहर बारह बजे आने वाली इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस एक घंटे देरी से दोपहर एक बजे पहुंची।
रिजर्वेशन को लेकर रेलवे स्टेशन में मचा बवाल
संभागीय मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में बुधवार को दोपहर में रिजर्वेश को लेकर बवाल मच गया और देखते ही देखते गांव के कई आक्रोशित लोग एकत्र होकर रिजर्वेशन क्लर्क को मारने के लिए दौड़े, मगर वहां मौजूद जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने मामले को नियंत्रण में लेकर आक्रोशित लोगों को बुकिंग स्थल से बाहर कर पुलिस थाना में रिपोर्ट करने की समझाइश दी। जिस पर ग्राम चंदनिया कला के रामनरेश सिंह व उनके साथियों ने कोतवाली शहडोल में और बुकिंग क्लर्क पंकज कुमार सिंह ने रेलवे पुलिस थाना में लिखित शिकायत की। जिस पर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

 

 

Home / Shahdol / अंत्योदय एक्सप्रेस सहित नहीं आई तीन ट्रैन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.