8 आवेदकों की शिकायतों पर हुई कार्रवाई
शाहडोल
Updated: June 02, 2022 11:45:09 am
शहडोल. इन दिनों अलग-अलग माध्यमों से ऑनलाइन ठगी की जा रही है। जरा सी सजगता के साथ धोखाधड़ी होने के बाद भी हम ट्रंासफर राशि को रिफंड करा सकते हैं। एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी के अनुसार, सायबर सेल शहडोल ने जांच और पतासाजी करते हुए 8 लोगों के साथ हुई धोखाधड़ी की राशि वापस कराई है। इस दौरान मई माह में 3 लाख 33 हजार रुपए रिफंड कराया है। तनू सौधिया निवासी शहडोल के साथ एप के माध्यम से 13 हजार रुपए की धोखाधड़ी हुई थी। हफीज खान पिता अब्दुल गफ्फार निवासी घरौला मोहल्ला से पांच हजार रुपए राशि अपने बेटे के एप में ट्रांसफर की गई थी जो किसी अन्य खाते में ट्रांसफर हो गई। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए राशि वापस कराई है। नीलम जायसवाल को बदमाशों ने स्वयं को जीजा बताते हुए एक लिंक भेजकर बातों में उलझाकर 90 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर कराकर धोखाधड़ी की थी जिस पर सायबर सेल शहडोल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 80हजार रुपए की राशि रिफंड कराई है। अशोक उपाध्याय ने 20 हजार रुपए की राशि बैंक के खाते में ट्रांसफर करने पर दूसरे के खाते में हो गया था। जिस पर पूरी राशि रिफंड कराई गई। शकुन्तला साहू निवासी ओपीएम अमलाई ने 19 फरवरी 2022 को 1 लाख 15 हजार की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने की शिकायत पर दर्ज कराई थी। जिसे 90 हजार वापस कराया है। भारतीय वायु सेना के कर्मचारी दिनेश यादव के साथ हुई ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत पर 99 हजार 500 रुपए रिफंड कराया है। इसी तरह सतीश खटकर की शिकायत पर सायबर सेल द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपए रिफंड कराए हैं।
नवीन गुप्ता की भी राशि रिफंड कराई है।
अप्रेल में भी 2 लाख रुपए से ज्यादा रिफंड कराया
सायबर सेल ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों में फरियादियों को राशि रिफंड कराई जा रही है। माह अप्रेल में सायबर सेल शहडोल ने 2 लाख 34 हजार रुपए रिफंड कराया था।
धोखाधड़ी होते ही 1930 पर दर्ज कराएं शिकायत
सायबर धोखाधड़ी से बचने के लिए आम जन सामान्य भारत सरकार के टोल फ्री नम्बर 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है अथवा एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से भी ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें