scriptमानवता शर्मसार: नदी में नहीं बना पुल, ट्यूब के सहारे उफनती नदी पार कर गांव ले गए शव | tied dead body with tube and crossed flooded river in mp | Patrika News

मानवता शर्मसार: नदी में नहीं बना पुल, ट्यूब के सहारे उफनती नदी पार कर गांव ले गए शव

locationशाहडोलPublished: Aug 17, 2022 01:22:22 pm

Submitted by:

shubham singh

वाहन से आधे रास्ते में छोड़ा दिया था शव, बारिश में बह गया पुल

tied dead body with tube and crossed flooded river in mp

tied dead body with tube and crossed flooded river in mp

डिंडोरी. अनूपपुर जिले के ठाडपथरा गांव के रहने वाले बुजुर्ग को इलाज के लिए डिंडोरी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके शव को शव वाहन की मदद से गांव के लिए रवाना किया गया। डिंडोरी व अनूपपुर की सीमा को जोडऩे वाली नर्मदा नदी में पुल न होने की वजह से शव वाहन गांव तक नहीं आ सका। बारिश होने की वजह से नर्मदा नदी भी उफान पर थी। जिस पर ग्रामीणों ने ट्रक के ट्यूब में शव को बांधकर नदी पार कराया। जिसके बाद कहीं जाकर मृतक का अंतिम संस्कार हो सका। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वारयल हो रहा है जो कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के विकास की हकीकत बयां कर रहा है।बताया गया है कि वीडियो अनूपपुर और डिंडोरी जिला के बीच नर्मदा नदी का है। जहां अनूपपुर के ग्राम ठाडपथरा एवं डिंडोरी जिला के बजाग जनपद क्षेत्र की ग्राम पथरकूचा के बीच नर्मदा नदी बहती है। जहां बाढ आने से ऐसे हालात बने है। अनूपपुर जिला के ठाडपथरा निवासी विशमत नंदा 55 वर्ष को दिल का दौरा पडने पर इलाज के लिए नजदीकी डिंडोरी जिला चिकित्सालय परिजन व ग्रामीण लेकर पहुंचे थे। जिला चिकित्सालय डिंडोरी में इलाज के दौरान रविवार को दोपहर उसने दम तोड़ दिया। सरकारी एम्बुलेंस की मदद से मृतक के पार्थिव शरीर को बजाग जनपद क्षेत्र के ग्राम पथरकूचा तक लाया गया। जहां से बाढग्रस्त नर्मदा नदी को ट्यूब के सहारे परिजन व ग्रामीण तैरकर गांव ठाडपथरा लेकर पहुंचे और मृतक विशमत नंदा का अंतिम संस्कार किया। नदी में पुल न होने की वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों की मांग है कि हर बारिश में ऐसे हालात बनते है जिसके चलते ठाडपथरा के ग्रामीणों को इलाज सहित दूसरी आवश्यकता के लिए एक मात्र मार्ग से आवागमन करना पडता है, जहां पर पुल बनाया जाए ताकि आगामी समय में ऐसी परेशानियों का सामना ग्रामीणों को न करना पडे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो