scriptमवेशी को दबोचा था बाघ, बचाने गए ग्रामीण पर हमला | Tiger was caught by cattle | Patrika News

मवेशी को दबोचा था बाघ, बचाने गए ग्रामीण पर हमला

locationशाहडोलPublished: Mar 06, 2021 10:08:10 pm

Submitted by:

amaresh singh

गांव और जंगल में पिछले कई दिनों से था बाघ का मूवमेंट

Tiger was caught by cattle

मवेशी को दबोचा था बाघ, बचाने गए ग्रामीण पर हमला

शहडोल. गोहपारू क्षेत्र अंतर्गत गोड़ारू गांव में बाघ ने जंगल में मवेशी चराने गए एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। घटना शनिवार की दोपहर की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, गोड़ारू गांव निवासी ओजान सिंह मवेशी चराने के लिए जंगल गया था। क्षीर सागर से सटे इस क्षेत्र के जंगल में मवेशियों को खुला छोड़ दिया था। अचानक मवेशियों की आवाज सुनकर झाडिय़ों के बीच पहुंचा तो मवेशी को बाघ ने दबोचा था। इस दौरान ग्रामीण ओजान मवेशी को छुड़ाने का प्रयास किया तभी बाघ ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। ग्रामीण ने बचाव के लिए हल्ला करने पर आसपास के चरवाहे और ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों को देख बाघ युवक को छोड़कर भाग निकला। इस दौरान घायल ओजान के कमर, हाथ और छाती में चोट आई है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस 108 मौके पर पहुंचकर प्राथमिक इलाज देते हुए युवक को गोहपारू अस्पताल में भर्ती कराया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पिछले कई दिनों से बाघ का मूवमेंट था। पहले भी कई मवेशियों का शिकार कर चुका है लेकिन वन विभाग कोई प्रभावी प्रयास नहीं कर रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो