शाहडोल

पीएम के कार्यक्रम के लिए बदल दिया प्री-बोर्ड एवं प्री-वार्षिक परीक्षा का समय

स्कूलों में होगी कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था

शाहडोलJan 18, 2020 / 09:57 pm

brijesh sirmour

Students appearing in the examination.

शहडोल. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से परीक्षा पर चर्चा के लिए नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम की वजह से 20 जनवरी को हाई एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलों की प्री-बोर्ड एवं प्री-वार्षिक परीक्षा के समय में बदलाव किया गया है। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय डीपीआई ने आदेश जारी कर सभी स्कूलों में कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि वर्तमान में जिले के सरकारी हाई व हायर सेकेण्ड्री स्कूलों में कक्षा नौवीं व ग्यारहवीं की प्री-वार्षिक और कक्षा दसवीं व बारहवीं की प्री-बोर्ड परीक्षा चल रही है। जिसके पूर्व निर्धारित समय के अनुसार 20 जनवरी को सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक नौवीं की प्री-वार्षिक व दसवीं की प्री-बोर्ड परीक्षा होनी थी, लेकिन पीएम के कार्यक्रम के कारण अब नौवीं की प्री-वार्षिक परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिससे बच्चे 11 बजे से इस कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे। वहीं 20 जनवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक होने वाली कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं की परीक्षा अब यह दोपहर 1 से 4 बजे तक संपन्न होगी।
बताया गया है कि उक्त कार्यक्रम में जिले के दो बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका मिलेगा और 20 जनवरी को नई दिल्ली स्थित ताल कटोरा स्टेडियम में परीक्षा पर चर्चा-2020 कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा।
जिले में हाई व हायर सेकेण्ड्री स्कूलों की फैक्ट फाइल
शासकीय हाई स्कूल 98
प्राइवेट हाई स्कूल 21
शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल 85
प्राइवेट हायर सेकेण्ड्री स्कूल 37
कक्षा नौवीं में कुल विद्यार्थी 21675
कक्षा दसवीं में कुल विद्यार्थी 13780
कक्षा ग्यारहवीं में कुल विद्यार्थी 5882
कक्षा बारहवीं में कुल विद्यार्थी 7825

स्कूलों में होगी सीधे प्रसारण की व्यवस्था
मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा परीक्षा पर चर्चा-2020 कार्यक्रम के प्रसारण को देखने की व्यवस्था हर शासकीय और अद्र्धशासकीय स्कूलों में करने के निर्देश दिए गए है। इस कार्यक्रम का दूरदर्शन पर डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी इंडिया, रेडियो चैनल ऑल इंडिया रेडियो मीडियम वेब और ऑल इंडिया रेडियो एफएम चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। साथ ही पीएमओ की वेबसाइट, एमएचआरडी, दूरदर्शन, मायगोवण्इन पर लाइव वेब स्ट्रीमिंग द्वारा एवं एमएचआरडी के यूट्यूब चैनल व फेसबुक आदि पर सीधा प्रसारित किया जाएगा।

Home / Shahdol / पीएम के कार्यक्रम के लिए बदल दिया प्री-बोर्ड एवं प्री-वार्षिक परीक्षा का समय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.