scriptरोहनिया एवं टेटका टोल प्लाजा और टेटका चेक पोस्ट पर टोल दरें निर्धारित | Toll rates fixed at toll plazas | Patrika News

रोहनिया एवं टेटका टोल प्लाजा और टेटका चेक पोस्ट पर टोल दरें निर्धारित

locationशाहडोलPublished: Oct 16, 2021 11:42:24 am

Submitted by:

amaresh singh

शहडोल रीवा मार्ग जगह-जगह बदहाल है

patrika_samachar.jpg

Fine of 1 lakh 31 thousand rupees imposed on 297 cattle owners

शहडोल. संभागीय कार्यालय मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम शहडोल के अनुसार रीवा-ब्योहारी-शहडोल मार्ग एनएच-57 पर स्थित रोहनिया टोल प्लाजा एवं टेटका चेक पोस्ट पर उपभोक्ता शुल्क टोल दरों का निर्धारण किया गया है। निर्धारण मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा ब्योहारी-शहडोल मार्ग खंड राज्य राजमार्ग क्रमांक 57 के 80 किलोमीटर से 165 किलोमीटर तक मार्ग की कुल लंबाई 85 किलोमीटर के उपयोग के लिए यांत्रिक वाहनों पर उपयोगकर्ता शुल्क टोल स्थान 152.400 किलोमीटर ग्राम रोहनिया अथवा स्थान 111.400 किलोमीटर ग्राम टेटका पर 20 अक्टूबर की सुबह 8 बजे से देय होगा। उन्होंने बताया कि उक्त स्थानों में टोल दरें कार 50 रुपए, हल्के वाणिज्यिक यान 125 रुपए, बस 255 रुपए, ट्रक 310 रुपए एवं मल्टी एक्सेल ट्रैक 620 रुपए टोल दरें प्रति यात्रा के आधार पर 31 अगस्त 2022 तक प्रभावी होगा तथा अनुबंधानुसार वाहनों पर मासिक पास 145 रूपए देय होगा। हालांकि इसको लेकर भी जनता का विरोध शुरू हो गया है।
जर्जर सड़क, फिर भी टैक्स वसूलने की तैयारी, विरोध शुरू
शहडोल रीवा मार्ग जगह-जगह बदहाल है। दर्जनों गड्ढे हैं। आए दिन इस मार्ग पर हादसे हो रहे हैं। पेचवर्क करके अधिकारी खानापूर्ति कर रहे हैं। इसी बीच अब टैक्स वसूलने की तैयारी की जा रही है। जिसके विरोध में जनता आगे आ गई है। राहगीरों और लोगों का विरोध भी शुरू हो गया है। कांग्रेस भी प्रदर्शन की तैयारी कर रही है। लोगों का कहना है कि जब तक सड़क का मेंटेनेंस नहीं हो जाता है, तब तक टैक्स वसूलना गलत है। लोगों का कहना था कि हिचकोले खाकर इस मार्ग से गुजरना पड़ रहा है लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही है। उधर टैक्स वसूलने का और फरमान जारी कर दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो