घर से आधा किलोमीटर दूर उठाकर ले गए आलमारी, लाखों का सामान कर दिया पार
वन विभाग में पदस्थ अकाउटेंट के सूने मकान पर अज्ञात चोरो का धावा
शाहडोल
Published: May 01, 2022 08:48:49 pm
शहडोल. वनविभाग अनूपपुर में पदस्थ अकाउटेंट के सूने आवास का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया। आरोपियों ने घर में रखी आलमारी उठाकर मौके से लगभग आधा किलामीटर दूर सूनसान स्थान पर ले गए। जहां आलमारी तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात, नगदी व कपड़े चोरी कर भाग खडे हो गए। घटना कोतवाली थानान्तर्गत कल्याणपुर वार्ड क्रमांक 12 की है। आस-पास के लोगों द्वारा इसकी जानकारी गृहस्वामी को दी गई। सूचना मिलते ही अनूपपुर से शहडोल पहुंचे वनकर्मी द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार कल्याणपुर निवासी भूपति सिंह अनूपपुर वनविभाग में अकाउटेंट के पद पर पदस्थ हैं। वह अपनी पत्नी के साथ अनुपपर में ही रहते हैं। जबकि उनका बेटा व बहू कल्याणपुर स्थित आवास में रहते थे। स्वास्थ्य खराब होने की वजह से बेटा व बहू 14 अप्रेल को इलाज कराने दिल्ली गए हुए थे। इस बीच घर पर कोई नहीं था। बीती रात अज्ञात चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर घर के अंदर से आलमारी उठाकर घर से लगभग 500 मीटर दूर सूनसान स्थान पर ले गए। जहां आरोपियों ने आलमारी तोड़कर नगदी, सोने-चांदी के जेवरात, कपड़े सहित अन्य सामग्री निकालकर भाग खडे हुए। घटना की जानकारी लगते ही आस-पास के लोगों द्वारा भूपति सिंह को सूचना दी गई। जिसके बाद वह सुबह शहडोल पहुंच कोतवाली थाना में चोरी की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस के साथ डॉग स्क्वॉड और फिंगर एक्सपर्ट जांच में जुट गए। जांच के दौरान पुलिस को घर से लगभग 500 मीटर दूरी पर टूटी हुई आलमारी पड़ी मिली। पुलिस अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है।

घर से आधा किलोमीटर दूर उठाकर ले गए आलमारी, लाखों का सामान कर दिया पार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
