शाहडोल

रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर पकड़ाया

दौड़ाकर पकड़ा ट्रैक्टर

शाहडोलFeb 24, 2021 / 09:33 pm

amaresh singh

रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर पकड़ाया

शहडोल/खन्नौधी। दक्षिण वन मंडल अंतर्गत वन परीक्षेत्र खन्नौधी के बीट बरकोडा अंतर्गत आरएफ 619 जंगल से होकर तेज गति के साथ अवैध रूप से रेत खनन कर एक ट्रैक्टर बरकोडा की तरफ जा रहा था। जिसमें वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान रोककर पूछताछ के लिए ट्रैक्टर खड़ा करवाने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर तेज गति से रेत भरा ट्रैक्टर ट्राली लेकर गांव की तरफ भागने लगा। वन विभाग की टीम ने पीछा करते हुए घेराबंदी कर उसे बरकोडा ग्राम के पास पकड़ लिया। आरोपी ड्राइवर प्रभाकर सिंह ने पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज नहीं दिखाया। ट्रैक्टर मालिक नत्थू साहू निवासी लोड़ी ट्रैक्टर क्रमांक एमपी18 एबी1186 ट्रैक्टर ट्राली जिसमें रेत भरी थी पकड़ कर वन परीक्षेत्र कार्यालय प्रांगण में खड़ा करवाया गया तथा वन अपराध अवैध रेत परिवहन का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्रवाई प्रशिक्षु आईएफएस स्वरूप दीक्षित, प्रभारी वन परीक्षेत्र अधिकारी के निर्देशन में रामप्रताप पटेल परिक्षेत्र सहायक खन्नौधी, विनय मिश्रा परिक्षेत्र सहायक पौड़ी, इंद्रमणि तिवारी बीट गार्ड बरकोडा, शैलेंद्र मिश्रा बीटगार्ड दुलादर, राजेंद्र पांडे बीटगार्ड खोहरी, रमेश कुशवाहा बीटगार्ड बरहा, अभिनय गौतम बीट गार्ड खन्नौधी, प्रिंस मिश्रा बीट गार्ड उमरिया एवं सुरक्षा श्रमिक की सराहनीय भूमिका थी। प्रशिक्षु रेंजर व्रजदास मीणा पूर्व में अवैध रूप से वन भूमि के बगहा नाला से तीन ट्रैक्टर ट्राली रेत खनन करते हुए जब्त कर कार्रवाई की थी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.