scriptयातायात पुलिस ने दिया संदेश : परिवार की चिंता है तो घर से निकलते वक्त रखें हेलमेट का ध्यान | Traffic police gave message : If family is concerned, keep the helmet | Patrika News

यातायात पुलिस ने दिया संदेश : परिवार की चिंता है तो घर से निकलते वक्त रखें हेलमेट का ध्यान

locationशाहडोलPublished: Dec 03, 2020 01:40:48 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

यातायात पुलिस निभाएगी भूमिका, शहर में निकाली रैली

यातायात पुलिस ने दिया संदेश : परिवार की चिंता है तो घर से निकलते वक्त रखें हेलमेट का ध्यान

यातायात पुलिस ने दिया संदेश : परिवार की चिंता है तो घर से निकलते वक्त रखें हेलमेट का ध्यान

शहडोल. यातायात विभाग ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शहर में सड़क सुरक्षा एवं जीवन सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली। रैली को एडिश्नल एसपी मुकेश वैश्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली जयस्तंभ से प्रारंभ होकर राजेन्द्र टाकिज चौक होते हुए न्यू गांधी चौक पहुंची और न्यू गांधी चौक से जयस्तंभ चौक पहुंचने के बाद रैली का समापन किया गया। बताया गया कि उक्त अभियान एक माह तक चलाया जाएगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह 1 दिसंबर से शुरू हुई है। इस दौरान यातायात विभाग पूरे सप्ताह लोगों को यातायात नियमों को पालन करने, दुर्घटना से बचाव आदि कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों के साथ ही हेलमेट के उपयोग से होने वाले लाभ के संबंध में लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया गया। रैली के माध्यम से जन-जन तक इस संदेश को पहुंचाने का प्रयास किया गया। इस दौरान डीएसपी मुख्यालय व्हीडी पांडे, डीएसपी यातायात अखिलेश तिवारी, यातायात प्रभारी प्रियंका एवं यातायात स्टाफ के कर्मचारी, नागरिक उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो