scriptट्राफिक सिग्नल का उल्लंघन करने वालों के कटेंगें ई-चालान, सीसी कैमरे से होगी निगरानी | Traffic signal violators will be charged with e-challan, CC cameras | Patrika News

ट्राफिक सिग्नल का उल्लंघन करने वालों के कटेंगें ई-चालान, सीसी कैमरे से होगी निगरानी

locationशाहडोलPublished: Sep 13, 2018 09:21:00 pm

मुख्य मार्गों में प्रात: 6 बजे से 9 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित

 Traffic signal violators will be charged with e-challan, CC cameras

ट्राफिक सिग्नल का उल्लंघन करने वालों के कटेंगें ई-चालान, सीसी कैमरे से होगी निगरानी


ट्राफिक सिग्नल का उल्लंघन करने वालों के कटेंगें ई-चालान, सीसी कैमरे से होगी निगरानी

शहडोल . कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गुरुवार को यातायात समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुये कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव ने कहा कि नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में सभी नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होने कहा कि विभिन्न चौराहों में सीसी टीवी कैमरे लगाने से यातायात व्यवस्था की निरंतर मॉनीटरिंग की जा रही है। बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने कलेक्टर को सुझाव दिया कि मॉडल रोड पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। नागरिकों का कहना था कि मॉडल रोड में बनी ग्रिल को हटाया जाये तथा मॉडल रोड में स्पीड ब्रेकर लगाये जायें। बैठक में नागरिकों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि शहडोल नगर के विभिन्न चौराहों में लगाये गये टै्रफिक सिग्नलों के समय को परिवर्तित करने की आवश्यकता है । जिस पर कलेक्टर ने यातायात प्रभारी को निर्देश दिये कि वे सिग्नल के प्रति लोगों को जागरुक करें। बैठक में शहडोल नगर के मुख्य मार्गों से प्रात: 6 बजे से 9 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में यातायात प्रभारी में बताया कि शहडोल नगर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित बनाने के लिये टै्रफिक सिग्नलों में शीघ्र ही ई-चालान की व्यवस्था की जायेगी। जिसके तहत टै्रफिक नियमो का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों से ई-चालान के माध्यम से उनके घरों में जाकर जुर्माना वसूला जायेगा। बैठक में यातायात संबंधी अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। बैठक में अध्यक्ष अध्यक्ष नगर पालिका उर्मिला कटारे, उपाध्यक्ष नगरपालिका कुलदीप निगम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार, डिप्टी कलेक्टर सतीशराय, अनुपम अनुराग अवस्थी, चंद्रेष द्विवेदी, शान उल्ला खान, संजीव निगम, दिनेश अग्रवाल, अजय जायसवाल, प्रकाश जायसवाल, राहुल मिश्रा, राजश गुप्ता, मनोज गुप्ता चंद्रेष द्विवेदी, एवं अन्य नागरिक उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो