पहले दिन 2184 को दिया जाना था प्रशिक्षण, 74 टे्रनर्स सेंटर से रहे अनुपस्थित
कलेक्टर व अपर कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण
शाहडोल
Published: June 09, 2022 09:22:51 pm
शहडोल. मास्टर ट्रेनरों के तीन दिवसी चल रहे मतदान दल के प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी विभाग क कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग के लिए दो सेंटर बनाए गए है। जिसमें पॉलिटेक्निक कॉलेज व कन्या महाविद्यालय में मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में सुरक्षित मतदान कराने को लेकर बताया गया। जिला स्तरीय प्रशिक्षण तीन दिवसीय प्रशिक्षण में पहले चरण में पॉलिटेक्निक कॉलेज में 14 कक्षों में प्रशिक्षण कराया जा रहा था। जहां दो सिफ्ट में 1528 ट्रेनरों को बुलाया गया था जिसमें 1489 ट्रेनर्स उपस्थित होकर प्रशिक्षण लिया वहीं 39 अनुपस्थित पाए गए। वहीं कन्या महाविद्यालय में 656 को ट्रेनिंग में बुलाया गया जिसमें 621 उपसिथत हुए व 35 ट्रेनर्स अनुपस्थित रहे। दूसरा चरण शुक्रवार को सेन्टज्यूस स्कूल व तीसरे चरण का प्रशिक्षण 11 जून को कन्या महाविद्यालय में दिया जाएगा।
कलेक्टर व अपर कलेक्टर ने किया निरीक्षण
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना वैद्य तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा ने शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को दी जा रही प्रशिक्षण का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करते हुए चुनाव सम्पन्न कराएं। चुनाव का सबसे महत्वपूर्ण भाग प्रशिक्षण है। त्रुटिरहित निर्वाचन प्रक्रिया में मास्टर ट्रेनर्स की भूमिका महत्वपूर्ण है। मास्टर ट्रेनर्स पूरी संवेदनशीलता एवं अनुशासन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि थोड़ी सी भी गलती निर्वाचन प्रक्रिया को खराब कर सकती है। प्रशिक्षण के बाद उनकी शंकाओं का समाधान किया जाए तथा मास्टर ट्रेनर्स मतदान दल कर्मियों के व्यक्तिगत संपर्क में भी रहें। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक मतदान कर्मी को निर्वाचन की प्रक्रिया, वोटिंग मशीन एवं मतदान पत्रों से मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने, ईवीएम के संचालन तथा चुनाव के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी दी गई। मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे। पीठासीन अधिकारी तथा सभी मतदान कर्मी निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें। सभी मास्टर ट्रेनर मतदान कर्मियों को बिन्दुवार प्रशिक्षण दें। इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स एवं निर्वाचन कार्यालय से संजय खरे उपस्थित थे।

पहले दिन 2184 को दिया जाना था प्रशिक्षण, 74 टे्रनर्स सेंटर से रहे अनुपस्थित
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
