scriptयात्री गण ध्यान दें… यहां की ट्रेन रहेंगी रद्द | Travelers note here the train will remain canceled | Patrika News

यात्री गण ध्यान दें… यहां की ट्रेन रहेंगी रद्द

locationशाहडोलPublished: Nov 10, 2017 03:09:32 pm

Submitted by:

Shahdol online

कौन सी और कहां की ट्रेन होंगी प्रभावित… पढि़ए पूरी खबर…

Travelers note here the train will remain canceled

Travelers note here the train will remain canceled

शहडोल- अगर आप ट्रेन से लगातार सफर करते हैं या फिर कभी-कभी सफर करते हैं या अभी कुछ दिन में सफर करने वाले हैं तो आपके लिए काम की खबर है। क्योंकि इस महीने अलग-अलग दिन कुछ ट्रेन प्रभावित रहने वाली हैं। खडग़पुर रेल मंडल के अंतर्गत खडग़पुर यार्ड के आधुनिकीकरण एवं मरम्मत कार्य के चलते कई ट्रेनों पर असर पड़ेगा। जो अलग-अलग रुट से होकर गुजरती हैं। शहडोल स्टेशन से भी होकर जाने वाली कई ट्रेन पर इसका असर देखने को मिल सकता है। कुछ ट्रेन अलग-अलग दिनांक पर रद्द रहेंंगी।
दक्षिण पूर्व रेलवे के खडग़पुर रेल मंडल के अंतर्गत खडग़पुर यार्ड के आधुनिकीकरण एवं मरम्मत कार्य के चलते 15 से 19 नवंबर तक 05 दिनों के लिए मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने आने वाली कुछ गाडिय़ां प्रभावित रहेंगी। रद्द होने वाली ट्रेनों में तीन ट्रेने शहडोल रूट से जाती हैं, जो अलग-अलग तारीख में रद्द रहेंगी।
गाडिय़ों में 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 18 नवंबर। 19660 उदयपुर-शालीमार 17 नवंबर। 19659 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस19 नवम्बर को रद्द रहेंगी। ये तीनों ट्रेन शहडोल रूट से ही गुजरती हैं। इसके अलावा गाड़ी क्रमांक 12833 अहमदाबाद-हावड़ा18 नवंबर। 12949 पोरबदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस17 नवंबर। 12859 मुम्बई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस18 नवम्बर। 12151 कुर्ला हावडा समरसत्ता एक्सप्रेस 15 एवं 16 नवंबर। 12870 हावडा-मुम्बई एक्सप्रेस 17 नवंबर। 12152 हावड़ा-कुर्ला समरसत्ता एक्सप्रेस17 एवं 18 नवंबर। 12950 सांतरागाछी-पोरबदर एक्सप्रेस19 नवम्बर। 12834 हावडा-अहमदाबाद एक्सप्रेस19 नवम्बर। 02834 सांतरागाछी-राजकोट स्पेशल17 नवम्बर। 02822 सांतरागाछी-पूणे स्पेशल 18 नवम्बर। 02833 राजकोट- सांतरागाछी स्पेशल19 नवम्बर12869 मुम्बई-हावड़ा एक्सप्रेस 19 नवंबर को रद्द की गई हैं। वहीं कुछ गाडिय़ां निर्धारित स्टेशन के पहले ही समाप्त हो जाएंगी जिसमें 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सपे्रस19 नवम्बर को टाटानगर में समाप्त होगी।18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस19 नवम्बर, 2017 को टाटानगर से ही रवाना होगी। इसके अलावा 12860 हावडा-मुम्बई गीतांजली एक्सप्रेस19 नवम्बर को हावड़ा स्टेशन से 05 घंटे 10 मिनट विलंब से रवाना होगी। 22893 साईनगर शिर्डी-हावड़ा सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस18 नवम्बर, 2017 को साईनगर शिर्डी से 03 घंटे 05 मिनट विलंब से रवाना होगी।18 नवम्बर को कामाख्या से रवाना होने वाली 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से आसनसोल, चांडिल, सिन्नी, चक्रधपुर होकर चलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो