scriptअब बड़े अस्पतालों में होगा इलाज | Treatment will now be done in big hospitals | Patrika News

अब बड़े अस्पतालों में होगा इलाज

locationशाहडोलPublished: Jan 19, 2018 08:57:56 am

Submitted by:

Shahdol online

चिह्नित मरीज शिविर में पहुंचे, अन्य बीमारियों का भी होगा इलाज

Treatment will now be done in big hospitals

Treatment will now be done in big hospitals

शहडोल. शहर के पालीटेक्निक ग्राउण्ड में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर में लगभग 854 मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उपचार के लिए पंजीयन किया गया। पंजीकृत मरीजों का कई बड़े महानगरों में इलाज किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में सिटी हॉस्पिटल जबलपुर, मेट्रो हॉस्पिटल जबलपुर, कुनाल हास्पिटल नागपुर, सेल्बी हास्पिटल जबलपुर, भोपाल टेस्टटियूब बेबी सेंटर भोपाल, ईएनटी हास्पिटल जबलपुर एवं पाढर अस्पताल बैतूल और अमृता अस्पताल के विशेषज्ञ शामिल हुए और रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इन रोगियों का उपचार देश के चिकित्सालयों में इलाज के संबंध में मरीजों को जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर का शुभारंभ विधायक प्रमिला सिंह ने फीता काटकर किया।
आरबीएसके समन्वयक कंचन पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर में कैंसर, कीमोथैरेपी, हृदय शल्य क्रिया, रीनल एवं रीनल ट्रांसप्लांट, घुटना बदलना, हिप ज्वाईंट रिप्लेसमेंट, वक्ष रोग शल्य क्रिया, स्पाईनल, रेटिनल डिटेंचमेंट, ब्रेन सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, पेस मेकर, वेसक्युलर सर्जरी, कंजेनाईटल मॉलफार्ममेशन सर्जरी, एप्लास्टिक एनमिया बर्न एण्ड पोस्ट बर्न कॅन्ट्रेक्वर, क्रॉनिक रीनल डिसिसेस एवं बांझपन के रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसी प्रकार न्यूरल टियूब दोष, डाउन सिण्ड्रोम, कटे होठ एवं फटे तालू, टेलीपेस, डेवलपमेंटल डिस्प्लेसिया ऑफ द हिप, जन्मजात मोतियाबिंद, जन्मजात श्रवण बाधिता, जन्मजात हृदय रोग, रेटिनोपैथी आफ प्रीमैच्योरिटी, रक्ताल्पता, कुपोषण दंत रोग सहित कई बीमारियों की जांच के बाद इलाज के लिए चिहिंत किया।
…………….

अध्यापक संवंर्ग की पंचायत 21 को
शहडोल. अध्यापक अब आरपार की लड़ाई लगेंगे। लड़कर अपनी आवाज बुलंद कर रहे है। मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के विभागीय अधिकारियों द्वारा कई बार शिक्षा गुणवत्ता सम्मेलन निरस्त करने व आज तक शि क्षा विभाग में संविलियन, 7वां वेतनमान, गुरुजियों की वरिष्ठता की मांग पूरी न करने पर अध्यापक आंदोलन कर रहे हैं। आजाद अध्यापक संघ के संभागीय अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि 24 दिसम्बर को आजाद अध्यापक संघ की प्रान्तीय बैठक में जिलों में आन्दोलन का निर्णय लिया गया था। 20 जनवरी तक मांगें पूरी न होने पर 21 जनवरी को भोपाल में अध्यापक महापंचायत होगी। आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा द्वारा समस्त अध्यापक संवंर्ग से कहा गया है की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा लिये निर्णयानुसार जिले के प्रत्यके ब्लाक में 18,19 एवं 20 जनवरी को क्रमिक धरना किया जाये एवं 21 जनवरी को भोपाल में आयोजित होने वाली महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में अध्यापकगण राजधानी पहुंचे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो