scriptविलुप्त हो रही हैं आदिवासी कुल की फसलें | Tribal family crops are becoming extinct | Patrika News

विलुप्त हो रही हैं आदिवासी कुल की फसलें

locationशाहडोलPublished: Sep 30, 2019 09:38:24 pm

Submitted by:

amaresh singh

रावे के विद्यार्थियों ने आदिवासी अंचल में सीखा उन्नत खेती के गुर

Tribal family crops are becoming extinct

विलुप्त हो रही हैं आदिवासी कुल की फसलें

शहडोल। आदिवासी अंचल में पारंपरिक फसलों की खेती से आदिवासियों की काफी दूरिया बढ गई हैं और लोग आधुनिक पद्धति से खेती-किसानी कर ज्यादा फसलों की ज्यादा पैदावार ले रहे है। ऐसी दशा में आदिवासी अंचल में ग्रेमिनी कुल की फसल विलुप्त होने की कगार पर पहुंच गई है। ग्रेमिनी कुल की फसल में कोदो-कुटकी, तिल, रागी, चीना आदि शामिल है। जिसकी खेती आदिवासी अंचल में बहुत कम देखने को मिल रही है। यह जानकारी कृषि विश्वविद्यालय रीवा से शहडोल कृषि विज्ञान केन्द्र आए रावे के 18 छात्रों ने पत्रिका को दी। रावे यानि रुलर एग्रीेकल्चर वर्क एण्ड एक्सपेरीमेंट के छात्रों ने बताया कि वह पिछले 18 जुलाई से जिले के आदिवासी अंचल के गांवों का भ्रमण कर अंचल की आदिवासी ग्रेमिनी कुल की फसलों की खेती का अनुभव ले रहे हैं। वह गांव-गांव में जाकर आदिवासी कृषकों का सर्वे भी कर रहे। सर्वे में पता चला है कि अधिकांश आदिवासी अपने कुल की पुरानी फसलों की खेती की जगह अब आधुनिक खेती को अपना रहे है।


कुछ किसान ही कर रहे खेती
जिससे आदिवासी कुल की फसल अब विलुप्त होने की कगार पर पहुंच गई है। गिनती के ही कुछ आदिवासी किसान अपने कुल की फसल को बचाए हुए है। उनके साथ रावे के छात्रों को आदिवासी कुल की फसलों की खेती करने का गुर भी सीखने को मिला। आगामी २५ दिसम्बर तक आदिवासी अंचल में रहेंगे और आधुनिक खेती के साथ आदिवासी कुल की फसलों की खेती का भी अनुभव प्राप्त करेेगे। इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मृगेन्द्र सिंह, मृदा वैज्ञानिक डॉ. पीएन त्रिपाठी, गृह वैज्ञानिक डॉ. अल्पना शर्मा, डॉ. दीपक चौहान और भागवत शेन्द्रे उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं। रावे के छात्रों में संजय देवड़े, रोहित सोलंकी, उपेन्द्र कुर्मी, शुभम पटेल, सुरेन्द्र पाल, राकेश पटेल, कार्तिक मंडलोई, जालम मंसोरे, राजेश निगवाल, महेन्द्र जर्मन, सरदार डॉबर, विक्रम खांडे, तेज प्रकाश बारपेटे, गुलशन अंडलक, जयदीप गौर, धर्मा सेमाले, दिनेश चौहान और शिवम अकोलेे रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो