शाहडोलPublished: Jul 26, 2023 12:01:57 pm
Ramashankar mishra
ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला नहीं हो रहा कम
शहडोल. रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। लंबी दूरी की ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को 8-10 घंटे स्टेशन में गुजारने को मजबूर होना पड़ता है। इधर रेलवे प्रबंधन सुचारू रूप से यात्रियों को सुविधा देने ठोस कदम नहीं उठा रहा है, जिसके कारण यात्री को काफी समय से बिलासपुर व जबलपुर रूट में जाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। कुछ दिनों पहले ट्रेनों की समय सारणी सुधारने के लिए कुछ ट्रेनों को कैंसल किया गया था। इस व्यवस्था से अमरकंटक एक्सप्रेस के समय में सुधार तो आया है लेकिन उत्कल एक्सप्रेस के अप एंड डाउन ट्रेन की हालत जस की तस बनी हुई है। रेलवे के जानकारों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से पुरी से चलकर ऋषिकेस जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस जिसके शहडोल पहुंचने का समय शाम 6.15 बजे है जो 8-10 घंटे लेट आ रही है। रविवार को यह ट्रेन करीब 14 घंटे लेट होकर सुबह 8.30 बजे शहडोल पहुंची। इसी तरह सोमवार को 9 घंटे से अधिक लेट आई। मंगलवार को भी यही स्थिति थी। सुबह आने वाली उत्कल शाम तक नहीं पहुंची थी। इस दौरान दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र के यात्री परेशान होते रहे। रेलचे कर्मचारियों की मानें तो स्टाफ की कमी भी एक बड़ी समस्या है।