ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मां और बेटे की मौत
तेज रफ्तार से आ रहा था ट्रक

शहडोल। सोहागपुर थाना अंतर्गत रीवा रोड सोन के पास एक तेज रफ्तार से दौड़ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया। इससे मां और बेटे की मौके पर मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने बताया कि सोहागपुर वार्ड नंबर एक निवासी नीलेश विश्वकर्मा अपनी पत्नी दुर्गा कुशवाहा और बेटे प्रतीक कुशवाहा के साथ बाइक से साली के लिए लड़का देखने गया था। इसके बाद बाइक से नीलेश विश्वकर्मा खन्नौधी से शहडोल आ रहे थे।
टक्कर मारकर फरार हुआ ट्रक चालक
बाइक सवार जैसे ही रीवा रोड सोन नदी पास पहुंचे दूसरी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार के ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया। इससे दुर्गा कुशवाहा और प्रतीक कुशवाहा की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं नीलेश कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को तथा 108 एम्बुलेंस को दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायल नीलेश विश्वकर्मा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी है।
अब पाइए अपने शहर ( Shahdol News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज