शाहडोल

पं एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय तक चलेंगी दो बसें, तैयारी पूरी, छात्र-छात्राओं को राहत

कुलपति ने जारी किए आदेश, 28 अक्टूबर से होगा बसों का संचालन

शाहडोलOct 24, 2021 / 12:32 pm

Ramashankar mishra

पं एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय तक चलेंगी दो बसें, तैयारी पूरी, छात्र-छात्राओं को राहत

शहडोल. पं. एसएन शुक्ला विश्वविद्यालय के नवलपुर स्थित नवीन परिसर तक जल्द ही बस सेवा प्रारंभ होगी। जिसके लिए सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी कर ली गई है। आगामी 28 अक्टूबर से दो बसें विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रारंभ की जा रही है। बसों का संचालन प्रारंभ होने से छात्र-छात्राओं को काफी सहुलियत होगी। छात्रों की परेशानी को प्रबंधन ने गंभीरता से लिया वहीं अभाविप द्वारा भी इसके लिए लगातार मांग की जा रही थी। कुलपति प्रो. मुकेश तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक दौर में दो बसें प्रारंभ की जा रही है। इसके बाद यदि छात्रों की संख्या बढ़ती है तो और आवश्यकता पड़ती है तो भविष्य में इनकी संख्या और भी बढ़ाई जाएगी।
दो रूट निर्धारित
मुख्यालय से विश्वविद्यालय के नवीन परिसर के लिए चलाई जा रही बसों के लिए 2 रूट निर्धारित किए गए हैं। प्रथम रूट में बस जिला न्यायालय पाली रोड से प्रारंभ होकर जयस्तंभ, पुराना बस स्टैण्ड, पुराना नगरपालिका चौक होते हुए शहडोल परिसर आएगी एवं शहडोल परिसर से इंदिरा चौक, न्यू बस स्टैण्ड होते हुए नवलपुर परिसर पहुंचेगी। वहीं दूसरे रूट में बस रेल्वे स्टेशन से प्रारंभ होकर इंदिरा चौक होते हुए शहडोल परिसर आएगी, एवं शहडोल परिसर से पुराना नगरपालिका चौक, गॉधी चौक, इंदिरा चौक, लल्लू सिंह चौक, जमुई होते हुए नवलपुर परिसर पहुंचेगी। कुलपति प्रो. मुकेश तिवारी ने बताया कि विद्यार्थियों को परिचय पत्र वितरण की प्रक्रिया जारी है। जब तक परिचय पत्र प्राप्त नहीं होते हैं, तब तक विद्यार्थी प्रवेश रसीद दिखाकर एवं विश्वविद्यालय के गणवेश में इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। यह सुविधा पूर्णत: नि:शुल्क है। विद्यार्थी इस सुविधा के लिए किसी को किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करेंगे। समय-सारणी जारी की जावेगी।

Home / Shahdol / पं एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय तक चलेंगी दो बसें, तैयारी पूरी, छात्र-छात्राओं को राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.