script15 हजार क्विंटल का उठाव, दो मिलर नहीं ले गए अपग्रेडेशन के लिए चावल | Two millers did not take rice for upgradation | Patrika News

15 हजार क्विंटल का उठाव, दो मिलर नहीं ले गए अपग्रेडेशन के लिए चावल

locationशाहडोलPublished: Oct 08, 2020 12:32:08 pm

Submitted by:

amaresh singh

55 हजार क्विंटल चावल अमानक, 11 हजार क्विंटल अपग्रेड कर किया जमा

Two millers did not take rice for upgradation

15 हजार क्विंटल का उठाव, दो मिलर नहीं ले गए अपग्रेडेशन के लिए चावल

शहडोल. जिले मेें 55 हजार क्विंटल अमानक चावल है। इसमें मिलरों ने अभी तक में 15 हजार 630 क्विंटल चावल का उठाव किया है। मिलरों को चावल का उठाव करके अपग्रेड करके उसे जमा करने के लिए नान ने दूसरा नोटिस भेजा है। इसके बाद भी दो मिलरों ने चावल को छुआ तक नहीं है। एक मिलर ने अब जाकर चावल का उठाव किया है लेकिन उसे अपग्रेड करके जमा नहीं किया है। चावल का उठाव करने में देरी होने पर नान द्वारा पेनाल्टी लगाने की बात कही जा रही है।


तीन मिलरों ने अपने स्टॉक का उठाव कर किया जमा
13 मिलरों में से तीन मिलरों ने अपने अमानक चावल के पूरे स्टॉक को उठवाकर उसे अपग्रेड कराकर जमा किया है। इसमें विराट मिलर ने 670 क्विंटल चावल का उठावकर उसे अपग्रेड करते हुए 670 क्विंटल चावल जमा कर दिया है। महाकाल सारटेक्स मिलर ने 1764.74 क्विंटल चावल का उठाव करके अपग्रेड करते हुए पूरा जमा कर दिया है। वहीं शारदा मिलर ने भी 580 क्विंटल चावल का उठावकर अपग्रेड करके उसे गोदाम में जमा करवा दिया है।


दो मिलरों ने नहीं उठाया चावल
अभी तक दो मिलरों ने चावल को छुआ तक नहीं है। जिन दो मिलरों ने चावल को नहीं छुआ है। उसमें हदीस राइस मिलर और इंडियन मिलर शामिल है। हदीस को 3266.50 क्विंटल चावल का उठाव करना है जबकि इंडियन को 1858.50 क्विंटल चावल का उठाव करना है। वहीं अक्सा ने अब जाकर चावल का उठाव तो कर लिया है लेकिन उसे अपग्रेड करके जमा नहीं किया है। अक्सा ने 270.15 क्विंटल चावल का उठाव किया है।


सर्वोदय मिलर ने 2605.83 क्विंटल चावल का उठाव करके 1987.84 क्विंटल चावल अपग्रेड करके जमा किया है।
जेएस राइस मिलर ने 3784.43 क्विंटल चावल का उठाव करके 1749 क्विंटल चावल अपग्रेड करके जमा किया।
प्रयाग मिलर ने 2250.29 क्विंटल चावल का उठाकर करके 683.50 क्विंटल चावल को अपग्रेड करके जमा किया है।
तिरूपति मिलर ने 297.82 क्विंटल चावल का उठाव करके 296.62 क्विंटल चावल का अपग्रेड करके जमा किया है।
गुड्डू सरावगी मिलर ने 1450 क्विंटल चावल का उठाव करने के बाद 1450 क्विंटल चावल अपग्रेड करके गोदाम में जमा करवाया।
मदनी राइस मिलर ने 1152 क्विंटल चावल का उठाव करके 1150.87 क्विंटल चावल अपग्रेड करके जमा किया।
नूरजहां मिलर ने 812.88 क्विंटल चावल का उठाव करके 812.88 क्विंटल चावल अपग्रेड करके जमा किया।


लेटलतीफी पर अब होंगे ब्लैक लिस्टेड
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने खराब चावल के उठाव व उसे अपग्रेड कर जमा कराने में लेट-लतीफी कर रहे मिलर्स पर ठोस कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होने कहा कि मिलर्स को नोटिस जारी कर समय सीमा में चावल का उठाव व अपग्रेड कर जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित समय पर मिलर्स चावल का उठाव नहीं करते तो उन्हे ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि अभी तक दो मिलर्स ने गोदाम से खराब चावल का एक दाना भी नहीं उठाया है। वहीं जिन मिलर्सों ने चावल का उठाव किया भी है, तो उसे अपग्रेड कर जमा नहीं कराया है। जिसे लेकर कलेक्टर सख्त हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो