भैंस निकालने के चक्कर में दो सगे भाईयों की डैम में डूबने से मौत, परिवार में पसरा मातम, देखें वीडियो
पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लाश बाहर निकलवाया
शहडोल। भैस ढूंढऩे गए दो सगे भाईयों की डैम में डूबने से मौत हो गई है। दोनों भाई भैंस को डैम से निकालने के चक्कर में डूब गए। परिजनों को जब यह जानकारी मिली तो दहाड़ मारकर रोने लगे। बाद में पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों का शव नदी से निकलवाया।
दो दिन से लापता थी भैंस
जानकारी के अनुसार पपौन्ध थानां क्षेत्र के ग्राम जमुनी निवासी विजय द्विवेदी व कृष्ण द्विवेदी की भैंस दो दिन से लापता थी। इस पर दोनों भाई भैंस को ढूंढऩे निकले। दोनों भाइयों को भैंस बाणसागर डैम के पानी मे फंसी दिखी। इस पर दोनों भाई डैम में उतरकर भैंस को निकालने लगे। इस दौरान भैस को निकालने के दौरान दोनों भाईयों की डूबने से मौत हो गई। दोनों भाइयों का शव पानी में तैरता नजर आया। इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों का शव बाहर निकलवाया। पुलिस मर्ग प्रकरण कायम कर मामले की जांच कर रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Shahdol News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज