बांधवगढ़ नेशनल पार्क में बाघों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले चार दिन के अंदर दो बाघों की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। तीन दिन पूर्व हुई मादा बाघ शावक की मौत मामले में प्रबंधन ने आपसी द्वंद को मौत का कारण बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। जिसके बाद अब एक अन्य मादा बाघ का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। मादा बाघ की मौत किन कारणों से हुई इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें : नौकरी के लिए जान की बाजी - 42 डिग्री तापमान में छोड़ा भोजन-पानी
जानकारी के अनुसार मंगलवार को बांधवगढ़ नेशनल पार्क के धमोखर बफर जोन अंतर्गत ददरौड़ी बीट के कक्ष क्रमांक आरएफ-109 में अज्ञात मादा बाघ को मृत अवस्था में पाया गया। जिसकी उम्र लगभग 5 वर्ष बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी धमोखर मौके पर पहुंच सक्षम अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद क्षेत्र संचालक, उप संचालक, सहायक संचालक, परिक्षेत्र अधिकारी, सहायक शल्यज्ञ पशु चिकित्सक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एवं एनटीसीए के प्रतिनिधि चन्द्रमोहन खरे की उपस्थिति में मृत मादा बाघ का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद सक्षम अधिकारियों की उपस्थिति में मृत मादा बाघ का शवदाह कराया गया। मौके से सेम्पल एकत्रित कर मामले की विवेचना की जा रही है। मादा बाघ की मौत किन कारणों से हुई यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।