scriptगश्ती के दौरान रेत व कोयला से लदे दो ट्रैक्टर पकड़ाए | Two tractors loaded with sand and coal were caught during patrol | Patrika News

गश्ती के दौरान रेत व कोयला से लदे दो ट्रैक्टर पकड़ाए

locationशाहडोलPublished: Jan 25, 2020 09:10:55 pm

Submitted by:

shubham singh

ड्राइवर भागते समय पकड़ाया

shahdol

गश्ती के दौरान रेत व कोयला से लदे दो ट्रैक्टर पकड़ाए

शहडोल। वन परिक्षेत्राधिकारी गोहपारू अपने कर्मचारियों के साथ 24 जनवरी को रात्रि में गश्त कर रही थीं। गश्ती के दौरान शाम करीब 6.30 बजे बीट बुढनवाह अंतर्गत कठौतिया में सीतामढ़ी नामक स्थान पर एक ट्रैक्टर दिखा। उक्त ट्रैक्टर में रेत लदा हुआ था लेकिन कोई आदमी नहीं दिखा। तब उक्त वाहन क्रमांक एमपी 18एए8491 एवं ट्राली में लदी रेत को बीटगार्ड बुढऩवाह ने जप्त कर लिया। इसके बाद डिप्टी रेंजर लफदा संतोष कुमार पनिका एवं डिप्टी रेंजर राजेश निगम के संयुक्त रूप से गश्ती के दौरान 25 जनवरी को रात्रि लगभग 1.45 बजे बीट धनगंवा के कक्ष क्रमांक आरएफ 734 से लगा हुआ 100 मीटर की दूरी में राजस्व क्षेत्र चुनहागड़ई क्षेत्र से एक ट्रैक्टर की आवाज आ रही थी। इस पर चारों तरफ से घेराबंदी कर ट्रैक्टर को रोका गया। ड्राइवर वाहन से कूदकर भागने की कोशिश करते समय पकड़ा गया। ट्रैक्टर क्रमांक एमपीएम 18एव्ही2640 में ट्रैक्टर ट्राली के ऊपर रेत की परत के नीचे पत्थर कोयला से भरी हुई मिली। ड्राइवर ने अपना नाम गोलू पिता सोनई कोल निवासी धनगवां बताया। उसके पास कोई कागजात नहीं मिला। उसने बताया कि यह कोयला चुनहागड़ई से लादकर ककरहाई जा रहा था। ट्रैक्टर मालिक व कोयला भूरा यादव निवासी धनगंवा का है। इसके बाद ट्रैक्टर को नरसहा डिपों लाकर खड़ा किया गया। इनके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम एवं मप्र वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो